UP Weather News: भयंकर गर्मी की चपेट में उत्तर प्रदेश, ज्यादातर जिलों में तापमान 40 के पार

UP Heat Wave: उत्तर प्रदेश इस वक्त भयंकर गर्मी की चपेट में है और अनेक स्थानों पर जबरदस्त लू चलने से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हालांकि आने वाले एक-दो दिनों में कुछ स्थानों पर लोगों को प्रचंड गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है।

UP Weather NewsUP Weather NewsUP Weather News

UP इस वक्त भयंकर गर्मी की चपेट में है

मौसम केंद्र लखनऊ की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक रहा। बुधवार को प्रयागराज 44.5 डिग्री सेल्सियस के साथ प्रदेश का सबसे गर्म स्थान रहा। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अनेक स्थानों पर भीषण तपिश और लू का प्रकोप रहा। इस दौरान मुरादाबाद को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी मंडलों में अधिकतम तापमान सामान्य से 1.6 डिग्री सेल्सियस से तीन डिग्री सेल्सियस तक ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

पिछले कुछ दिनों से हर रात के वक्त भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान गोरखपुर, अयोध्या, बरेली और मेरठ मंडलों में रात के तापमान में खासी वृद्धि दर्ज की गई। गोरखपुर, अयोध्या, लखनऊ और आगरा में रात का तापमान सामान्य से काफी ज्यादा रिकॉर्ड किया गया।

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान झांसी में 43.6 डिग्री सेल्सियस हमीरपुर में 43.2, फैजाबाद, फुरसतगंज, अमेठी और बस्ती में 43, कानपुर में 42.9 बलिया में 42.5, गोरखपुर में 42.2 और लखीमपुर खीरी तथा वाराणसी में 42-42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

End Of Feed