UP Weather Today: यूपी में मानसून मेहरबान, 50 जिलों में जारी येलो अलर्ट, यहां होगी झमाझम बारिश; IMD Alert
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून शक्तिशाली होता दिख रहा है। बादलों की आवाजाही के बीच यूपी के 50 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसमें से 30 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा कई जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया गया है। आइए जानें कब और कहां-कहां होगी आज बारिश -
यूपी में भारी बारिश के आसार
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही बढ़ने लगी है। यहां मानसून बलवान हो रहा है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने बतया कि आने वाले दिनों में यूपी के कई हिस्सों में बारिश का दौर जारी रहेगा और यहां बदरा झूमकर बरसेंगे। भारी बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। नोएडा-गाजियाबाद से लखनऊ और गाजीपुर तक मौसम का असर देखने को मिल रहा है। यहां मौसम विभाग ने रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 50 जिलों में बारिश और वज्रपात का येलो अलर्ट जारी किया है। बता दें कि आईएमडी ने करीब 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, अन्य जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, बहराइच, श्रावस्ती, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, अमेठी, वाराणसी, संत रविदास नगर, सुल्तानपुर, औरैया, इटावा, मैनपुरी, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, मथुरा और महामाया नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यूपी में यहां जारी हल्की बारिश और वज्रपात का अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जिलों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट भी जारी किया है। विभाग ने गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, बुलंदशहर, कांशीराम नगर, फर्रुखाबाद, हरदोई, एटा, कन्नौज, हाथरस, उन्नाव, बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, झांसी, ललितपुर, महोबा, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, कानपुर नगर, कानपुर देहात, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, रायबरेली, प्रतापगढ़, अमेठी, वाराणसी, संत रविदास नगर, सुल्तानपुर, औरैया, इटावा, मैनपुरी, चित्रकूट, आगरा, फिरोजाबाद, अलीगढ़, मथुरा और महामाया नगर, बलिया, गाजीपुर और जौनपुर में बूंदाबांदी या हल्की बारिश के साथ वज्रपात की आशंका जताई है।
ये भी पढ़ें - Weather Today: Delhi-NCR में नहीं सताएगी उमस और गर्मी, 7 दिनों तक बारिश के आसार; IMD का येलो अलर्ट
आगामी दिनों में मौसम का हाल
9 अगस्त यानी आज भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने आगामी दिनों में यूपी की मौसम कैसा रहेगा बताया है। इसके अनुसार, 10 अगस्त को कानपुर नगर, कानपुर देहात, ललितपुर, जालौन, महोबा, हमीरपुर, फतेहपुर, बांदा, प्रतापगढ़, आजमगढ़, बलिया, मऊ, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, गोंडा, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, इटावा,औरैया, फिरोजाबाद, आगरा, मथुरा, मेरठ, आगरा, महामायानगर, में भारी बारिश का अलर्ट है। 11 अगस्त को महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, संत कबीर नगर, मथुरा, महामायानगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, चंदौली, वाराणसी, प्रतापगढ़, रायबरेली और फतेहपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। 12 अगस्त को मथुरा, आगरा, मैनपुरी, महामायानगर, फिरोजाबाद, इटावा, बरेली, पीलीभीत, खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बस्ती, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर और महाराजगंज में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
'दिल्ली की सड़कों पर हिरनी जैसी घूम रही हैं आतिशी', BJP नेता रमेध बिधूड़ी के फिर बिगड़े बोल
कस्टडी परोल पर बाहर आएगा दिल्ली दंगों का साजिशकर्ता ताहिर हुसैन, कड़कड़डूमा कोर्ट ने दी राहत
Madan Lal Khurana: पाकिस्तान में जन्म, भारत में पढ़ाई; फिर दिल्ली के शेर के नाम से हुए मशहूर
आज का मौसम, 15 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कहर बरपा रही ठंड, आज फिर से बारिश से भीगेंगे ये राज्य, कश्मीर में बर्फबारी के आसार
महाराष्ट्र में अवैध रूप से रहने वाले बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ ऑपरेशन जारी, तीन और महिला गिरफ्तार
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited