UP Weather: यूपी में फिर मॉनसून मेहरबान, इन 20 जिलों में आज भी जमकर होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather: यूपी में लंबे इंतजार के बाद मॉनसून की जोरदार एंट्री हुई है। बीते 24 घंटें में लखनऊ, नोएडा सहित कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। आइए जानें आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम-

weather

यूपी का मौसम

UP Weather: लंबे इंतजार के बाद यूपी में मॉनसून की शानदार एंट्री हुई है। कल बुधवार 31 जुलाई को राजधानी लखनऊ, नोएडा समेत कई जिले में भारी बारिश हुई है। मानसून के सक्रिय होने से कल कई जिलों में जमकर बारिश हुई। आज गुरुवार 1 अगस्त को भी यूपी के 30 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में पूर्वी और पश्चिम में जोरदार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इन जिलों में वज्रपात की भी संभावना है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक आज 1 अगस्त गुरुवार को वाराणसी लेकर नोएडा तक में जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नोएडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, बस्ती, मेरठ, मथुरा, आगरा, लखनऊ, अयोध्या, चित्रकूट, कानपुर, प्रयागरात, जौनपुर, वाराणसी, भोदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर समेत आसपास के अधिकांश जिलों में बारी होने के आसार हैं।

ये भी जानें-दिल्ली में बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, दो दिन के लिए रेड अलर्ट जारी, जानें कहां पर कितना बरसा पानी

जारी रहेगा बारिश का मौमस

मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून द्रोणिका अब यूपी में शिफ्ट हो गया है। जिस कारण बीते 24 घंटे में कई जिलों में बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिस वजह से बीते 24 घंटें में यूपी के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। अगले 2 दिनों तक यूपी में बादलों की आवाजाही के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा। इस दौरान यूपी के 70% जिलों में कहीं-कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश के आसार हैं।

कैसा रहा 31 जुलाई का मौसम

बता दें कि बुधवार को लंबे समय के इंतजार के बाद कल 31 जुलाई को लखनऊ सहित कई जगहों में जोरदार बारिश हुई है। जिस कारण नोएडा और लखनऊ के अलावा नोएडा की सड़कों पर पानी भर आया है। इसके अलावा प्रयागराज, मथुरा, जौनपुर, आगरा समेत कई जिलों में जोरदार बारिश हुई है। वहीं वाराणसी में सुबह से शुरू हुई बारिश देर रात तक चलती रही।

कहां हुई कितनी कम बारिश
वाराणसी 354 286.6 -1
सोनभद्र 398.8 241 - 40
भदोही 367.6 241 - 40
मिर्जापुर 397.7 170.6 -57
मऊ 385.4 171.1 -56
जौनपुर 323.1 129.4 -60
गाजीपुर 3 39.8 295.8 -13
चंदौली 314 130.5 -58
बलिया 352.4 342.7 - 03
आजमगढ़ 393.9 227.3 -42
इन जिलों में हुई कम बारिश

मॉनसून के दस्तक के बाद इस बार जौनपुर में अबतक 323.1mm बारिश होनी थी। लेकिन 129.3mm बारिश हुई। यानी औसत 60% कम, वहीं यूपी के चंदौली में 57 और मऊ में 56% बारिश दर्ज की गई। इन सभी जिलों में बलिया में ही सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

Maahi Yashodhar author

माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited