UP Weather: यूपी में फिर मॉनसून मेहरबान, इन 20 जिलों में आज भी जमकर होगी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather: यूपी में लंबे इंतजार के बाद मॉनसून की जोरदार एंट्री हुई है। बीते 24 घंटें में लखनऊ, नोएडा सहित कई जिलों में झमाझम बारिश दर्ज की गई। आइए जानें आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम-

यूपी का मौसम

UP Weather: लंबे इंतजार के बाद यूपी में मॉनसून की शानदार एंट्री हुई है। कल बुधवार 31 जुलाई को राजधानी लखनऊ, नोएडा समेत कई जिले में भारी बारिश हुई है। मानसून के सक्रिय होने से कल कई जिलों में जमकर बारिश हुई। आज गुरुवार 1 अगस्त को भी यूपी के 30 से अधिक जिलों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार इन जिलों में पूर्वी और पश्चिम में जोरदार बारिश हो सकती है। इसके साथ ही इन जिलों में वज्रपात की भी संभावना है।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज 1 अगस्त गुरुवार को वाराणसी लेकर नोएडा तक में जोरदार बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार नोएडा, गाजियाबाद, गोरखपुर, बस्ती, मेरठ, मथुरा, आगरा, लखनऊ, अयोध्या, चित्रकूट, कानपुर, प्रयागरात, जौनपुर, वाराणसी, भोदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर समेत आसपास के अधिकांश जिलों में बारी होने के आसार हैं।
End Of Feed