यूपी में अगले तीन दिन झमाझम बरसेंगे बादल, आज इन 6 जिलों में बारिश का अलर्ट; जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

UP Weather: यूपी में बारिश का सिलसिला जारी है। कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से तेज बारिश दर्ज की जा रही है। मंगलवार को लखनऊ और सीतापुर सहित कई जगहों पर बारिश का सिलसिला बना रहा। आइए जानें कैसा रहेगा आज का मौसम-

यूपी का मौसम

UP Weather: यूपी में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। कल मंगलवार 13 अगस्त को भी लखनऊ सहित कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार आज बुधवार 14 अगस्त को भी भारी बारिश होने के आसार हैं। विभाग के मुताबिक आज यूपी के पूर्वी और पश्चिम इलाकों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना भी है। विभाग के अनुसार आने वाले दो से तीन दिनों तक यूपी में बारिश का दौर जारी रहेगा।
कैसा रहेगा आज का मौसम
मौसम विभाग ने आज यहां कई जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है। आज यूपी के प्रयागराज, कौशाबी, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट और सोनभद्र में भारी बारिश होने की प्रबल संभावना है। साथ ही यहां सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, महोबा, हमीरपुर, झांसी, और ललितपुर में कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज की सकती है।
End Of Feed