यूपी में आज बरसेंगे बादल, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश; Alert जारी
UP Weather Today: यूपी में मॉनसून कमजोर पड़ गया है। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के अंत तक मॉनसून एक्टिव हो जाएगा और अच्छी बारिश होगी। आइए जानें आज कैसा रहेगा यूपी के मौसम का हाल-
यूपी का मौसम
मुख्य बातें
- यूपी में आज का मौसम
- गरज-चमक के साथ होगी बारिश
- इन जिलों में Alert जारी
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून के धीमा पड़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है। लेकिन विभाग ने जुलाई के आखिर सप्ताह से पूरे यूपी में फिर से मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना जताई है। जिससे पूरे यूपी में भारी बारिश होगी और लोगों को उमस से राहत मिलेगी। 16 जुलाई मंगलवार को यूपी के कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोगों की हाल बेहाल रहा। विभाग के अनुसार आज बुधवार 17 जुलाई को यहां कई जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है।
इन जिलों में छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक आज नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, लखऩऊ, मिर्मजापुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर लखीमपुर खीरी, बरेली समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। बादल वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है।
ये भी जानें- Bihar Weather: मॉनसून की रफ्तार धीमी, सप्ताह भर बारिश के आसार कम; जानें फिर कब बरसेंगे बादल
इन जिलों में होगी भारी बारिश
आज यूपी के कन्नौज, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, बरेली और झांसी सहित कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। जिसे देखते हुए अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। विभाग के के अनुसार यूपी में मॉनसून इन दिनों धीमा हो गया है। लेकिन, जुलाई के अंत तक यहां फिर से मॉनसून की अच्छी बारिश होने के आसार हैं। विभाग के अनुसार इस सप्ताह यूपी में बारिश होने की संभावना कम है। हालांकि अब यूपी के पश्चिम इलाकों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं।
ये भी देखें- दिल्लीवासियों को उमस से मिलेगी राहत, दो दिन बारिश का येलो अलर्ट, जानें आज कैसा रहेगा मौसम
जुलाई के अंत में एक्टिव होगा मॉनसून
मौसम विभाग के मुताबिक जुलाई के पहले सप्ताह में यूपी में अच्छी बारिश हुई थी। कुछ जिलों में भारी बारिश से बाड़ जैसे हालात हो गए थे। लेकिन, अभी यहां मॉनसून की रफ्तार धीमी पड़ गई है। मॉनसून के दक्षिण की तरह शिफ्ट होने से इस तरह के हालात हुए हैं। बारिश में कमी से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ रहा है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited