यूपी में आज बरसेंगे बादल, इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश; Alert जारी

UP Weather Today: यूपी में मॉनसून कमजोर पड़ गया है। लेकिन, मौसम विभाग के अनुसार जुलाई के अंत तक मॉनसून एक्टिव हो जाएगा और अच्छी बारिश होगी। आइए जानें आज कैसा रहेगा यूपी के मौसम का हाल-

यूपी का मौसम

मुख्य बातें
  • यूपी में आज का मौसम
  • गरज-चमक के साथ होगी बारिश
  • इन जिलों में Alert जारी

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून के धीमा पड़ने से लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है। लेकिन विभाग ने जुलाई के आखिर सप्ताह से पूरे यूपी में फिर से मॉनसून के सक्रिय होने की संभावना जताई है। जिससे पूरे यूपी में भारी बारिश होगी और लोगों को उमस से राहत मिलेगी। 16 जुलाई मंगलवार को यूपी के कई जिलों में उमस भरी गर्मी से लोगों की हाल बेहाल रहा। विभाग के अनुसार आज बुधवार 17 जुलाई को यहां कई जगहों पर हल्की बारिश होने के आसार हैं। वहीं कई जिलों में वज्रपात की भी संभावना बनी हुई है।

इन जिलों में छाए रहेंगे बादल

मौसम विभाग के मुताबिक आज नोएडा, गाजियाबाद, वाराणसी, लखऩऊ, मिर्मजापुर, आजमगढ़, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर लखीमपुर खीरी, बरेली समेत कई जिलों में बादल छाए रहेंगे। बादल वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। वहीं जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना है।

End Of Feed