यूपी में आज जमकर बरसेंगे बादल, इन 7 जिलों में भारी बारिश का Alert; जानें इस पूरे हफ्ते का IMD अपडेट

UP Weather: यूपी में इनदिनों मॉनसून जमकर बरस रहा है। कहीं-कहीं हल्की तो कहीं मध्यम से भारी बारिश दर्ज की जा रही है। आज भी विभाग ने यूपी के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश होने के आसार जताए हैं। आइए जानें इस हफ्ते कैसा रहेगा यूपी का मौसम-

आज यूपी का मौसम

UP Weather: उत्तर प्रदेश में इनदिनों मॉनसून मेहरबान है। मॉनसून के एक्टिव होने से यहां बारिश का दौर बना हुआ है। इस हफ्ते सोमवार के बाद मंगलवार को भी कई जगहों पर बारिश दर्ज की गई। वहीं कई इलाकों में दिनभर बादल छाए रहने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का यह सिलसिला अगले हफ्ते तक जारी रहने वाला है। विभाग के अनुसार इनदिनों मॉनसून ट्रफ सेंट्रल उत्तर प्रदेश से होकर गुजर रही है। मॉनसून ट्रफ लाइन घीरे-धीरे पश्चिम बंगाल से यूपी की तरफ बढ़ेगा। इस दौरान यूपी में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकती है। विभाग ने इस पूरे हफ्ते बारिश का दौर जारी रहने का पू्र्वानुमान लगाया है जो अगले हफ्ते तक जारी रह सकता है। आज यूपी के लखीमपुर खीरी से लेकर सीतापुर, जौनपुर, गाजीपुर, बहराइच के आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है।
आज कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग के अनुसार इन दिनों यूपी में बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ। जिससे लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। आज 21 अगस्त बुधवार को भी यूपी के कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। कई जगहों पर मॉनसून की झमाझम बारिश होगी। विभाग के अनुसार इन दौरान कहीं कहीं भारी बारिश होने के भी आसार हैं।
End Of Feed