यूपी में मेहरबान इंद्रदेव, आज भी 12 जिलों में भारी बारिश का Alert, जानें अगले चार दिनों का IMD अपडेट

UP Weather: यूपी में इनदिनों मॉनसून मेहरबान है। लगातार हो रही बारिश से लोगों को गर्मी और उमस में राहत मिली है। कल बुधवार को भी कहीं जगहों पर अच्छी बारिश दर्ज की गई। आज 22 अगस्त को भी यहां कई जगहों पर गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। आइए जानें कैसा रहेगा अगले चार दिनों का मौसम-

यूपी का मौसम

UP Weather: यूपी में इनदिनों लगातार बारिश का दौर जारी है। कहीं-कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश दर्ज की जा रही है। कल बुधवार को भी यूपी में कई जगहों पर हल्की से भारी बारिश हुई। आज 22 अगस्त गुरुवार को भी मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिम यूपी के कई जगहों पर गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं। इस दौरान पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की उम्मीद जताई जा रही है। विभाग के अनुसार आने वाले 4 दिनों तक यूपी में बारिश होनी की संभावना है, जिसे लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विभाग ने आज गुरुवार 22 अगस्त को वाराणसी, फतेहपुर, प्रयागराज, कौशाम्बी, चित्रकूट और बांदा में भारी बारिश के होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही मिर्जापुर,संतरविदार नगर, जौनपुर, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज के पास के इलाकों में भी भारी बारिश के आसार जताए गए हैं। विभाग ने आझ 23 अगस्त को पश्चिम और पूर्वी यूपी के कई जगहों पर गरज और चमक के साथ बादल बरस सकते हैं।

End Of Feed