UP Weather Today: यूपी में झूमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम फिर बदलने लगा है। पिछले दिनों धीमी पड़ी मानसून की रफ्तार एक बार फिर तेज होने लगी है। मौसम विभाग ने 29 जिलों में हल्की से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।

यूपी में झूमकर बरसेंगे मेघ

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के लोग उमस और गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं। न लोगों को घर में चैन मिल रहा है न ही घर के बाहर। एसी और फैन छोड़कर चिपचिपी गर्मी में बाहर जाना मुश्किल होता जा रहा है। अच्छी बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को छिटपुट बारिश के बीच अन्य वैकल्पिक उपाय करने पड़ रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने पश्चिमी और दक्षिणी यूपी में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। यूपी में कमजोर पड़े मानसून ने धीरे-धीरे रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है।
मौसम विभाग ने यूपी के करीब 29 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इसमें से प्रयागराज, सोनभद्र, अलीगढ़ समेत 19 जिले ऐसे हैं, जहां आइएमडी ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 56 जिलों में आंधी-तूफान के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 27 जुलाई तक यूपी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। आईएमडी के पूर्वानुमान के बीच आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज प्रदेश में मौसम का हाल -
End Of Feed