यूपी में सुस्त पड़ी मॉनसून की रफ्तार, आज इन जिलों में बारिश के आसार; जानें अगले 2 दिनों का IMD अपडेट

UP weather: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मॉनसून सुस्त पड़ता नजर आ रहा है, जिस वजह से यहां के तापमान में उछाल आया है। मौसम विभाग के अनुसार सितंबर में एक बार फिर मॉनसून के एक्टिव होने की संभावना है। आइए जानें कैसा रहेगा आज और कल का मौसम-

यूपी का मौसम

मुख्य बातें
  • यूपी में मॉनसून सुस्त
  • इन जिलों में बारिश की संभावना
  • जानें अगले 2 दिनों का मौसम

UP weather: उत्तर प्रदेश में मॉनसून एक बार फिर धीमा पड़ता नजर आ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार यहां अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना नहीं है। लेकिन, विभाग के मुताबिक आज 30 अगस्त शुक्रवार को दक्षिण और पश्चिम इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार बने हुए हैं। गुरुवार को दिनभर कई जिलों में बादल छाए रहे, लेकिन बारिश नहीं हुई, जिस वजह से लोगों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अगले माह 2 सितंबर से एक बार फिर से मॉनसून फिर से एक्टिव हो सकता है, जिससे पूरे प्रदेश में अच्छी बारिश दर्ज की जा सकेगी।

कैसा रहेगा बिहार का मौसम

मौसम विभाग के अनुसार आज 30 अगस्त को यूपी के कुछ जगहों पर और यूपी के पूर्वी इलाकों में अगल-अलग जगहों पर गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं 31 अगस्त को भी यूपी में अलग-अलग जगह पर गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। एक सिंतबर तक मौसम का यही हाल रहेगा। जिसके बाद अलग 2 सितंबर से मॉनसून की जमक बारिश होगी।

End Of Feed