UP Weather Today: यूपी के कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी, कब करवट लेगा मौसम? IMD ने सब बताया

UP Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: उत्तर प्रदेश में शनिवार से ही बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने यूपी के 56 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

UP Weather Today

यूपी में बारिश का सिलसिला जारी

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से मौसम के मिजाज बिगड़े हुए है। पूरे राज्य में मार्च की शुरुआत से ही बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना जताई गई थी। इस दौरान यूपी के कई इलाकों में हल्की से तेज बारिश देखी गई है। शनिवार को शुरू हुआ बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। पहाड़ी इलाकों पर बर्फबारी और पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) का असर पूरे उत्तर प्रदेश पर देखने को मिल रहा है। नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश हो रही है।

सुबह की शुरुआत कई इलाकों में बारिश के साथ हुई है। गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में बारिश का सिलसिला अभी ही जारी है। दोनों शहरों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो रही है। वहीं लखनऊ की बात करें तो यहां रात से लगातार बारिश हो रही है। पश्चिम विक्षोभ के असर को देखते हुए मौसम विभाग (IMD) ने लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत यूपी के करीब 56 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी के कई इलाको में बादल के गरजने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी (Rain Alert in UP)

मौसम विभाग यूपी के करीब 56 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से कुछ जिलों में पहले से ही बारिश हो रही है और कुछ जिलों में बारिश होने की संभावना है। जिन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वह जिले इस प्रकार है - गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, लखनऊ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, बुलंदशहर, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, कानपुर नगर, उन्नाव, बाराबंकी, गोंडा, बलरामपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कौशाम्बी, प्रतापगढ़, इलाहाबाद, जौनपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, संत कबीरनगर, महराजगंज, आजमगढ़, गोरखपुर, कुशीनगर, गाजीपुर, मऊ, देवरिया और बलिया।

आगामी दिनों में मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, 4 मार्च तक यूपी के मौसम में उतार-चढ़ाव देखा जाएगा। विभाग ने 2 से 4 मार्च तक यूपी में बारिश की संभावना जताई गई थी। 5 मार्च से प्रदेश का मौसम साफ होने शुरू हो जाएगा। फिलहाल 5 से 8 मार्च के बीच मौसम विभाग ने बारिश की कोई आशंका नहीं जताई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited