UP Weather Today: कहीं आफत की बारिश तो कहीं राहत...अब आगे कैसा रहेगा यूपी का मौसम, नोट कर लें IMD का अपडेट
UP Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: यूपी के कुछ जिलों में आज से मौसम साफ होना शुरू होगा। वहीं कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं। ओलावृष्टि और तेज बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है।
यूपी में आज मौसम का हाल
UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में मार्च की शुरुआत से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने यूपी में 1 मार्च से 4 मार्च तक तेज बारिश, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी थी। विभाग के बताए अनुसार, पूरे प्रदेश में रविवार तक तेज बारिश दर्ज की गई है। ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश में रविवार को 7.5 मिमी की बारिश दर्ज की गई है। रविवार की बारिश के बाद सोमवार यानी आज से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। हालांकि अभी भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने और पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का असर यूपी के मौसम पर देखने को मिला है। बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से प्रदेश का तापमान कम हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं पूर्वी यूपी के कुछ क्षत्रों में गरज के साथ बौछार होने की संभावना है। मंगलवार से पूरे प्रदेश का मौसम साफ होने लगेगा।
बारिश से फसलों को हुआ नुकसान
रविवार को उत्तर प्रदेश में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। मौसम विभाग ने रविवार को करीब 56 जिलों में तेज बारिश, हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया था। बारिश और ओलावृष्टि के कारण यूपी के कई जिलों में फसल को भारी नुकसान हुआ है। तेज बारिश के बाद कई जिलों में सुबह की शुरुआत धूंध के साथ हुई है।
आकाशीय बिजली से गई कई लोगों की जान
मौसम विभाग ने यूपी में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका जताई थी। विभाग के अनुमान से अनुसार, कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरी, जिसके चलते कई लोगों की मौत की खबर आई है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिजली गिरने से करीब 8 लोगों की मौत हुई है।
आगामी दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग (IMD) की रिपोर्ट के अनुसार 4 मार्च यानी आज से कई जिलों का मौसम साफ होना शुरू होगा। रिपोर्ट के अनुसार 9 मार्च तक मौसम साफ रहने की उम्मीद है। बारिश की कोई संभावना नहीं है। धूप की तपिश के साथ तापमान भी बढ़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
संत कबीर नगर में भतीजों ने की चाचा की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited