UP Weather Today: कहीं आफत की बारिश तो कहीं राहत...अब आगे कैसा रहेगा यूपी का मौसम, नोट कर लें IMD का अपडेट

UP Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: यूपी के कुछ जिलों में आज से मौसम साफ होना शुरू होगा। वहीं कुछ जिलों में बारिश के आसार हैं। ओलावृष्टि और तेज बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है।

यूपी में आज मौसम का हाल

UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रदेश में मार्च की शुरुआत से बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने यूपी में 1 मार्च से 4 मार्च तक तेज बारिश, ओलावृष्टि, आंधी-तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी दी थी। विभाग के बताए अनुसार, पूरे प्रदेश में रविवार तक तेज बारिश दर्ज की गई है। ओलावृष्टि के कारण किसानों की फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, प्रदेश में रविवार को 7.5 मिमी की बारिश दर्ज की गई है। रविवार की बारिश के बाद सोमवार यानी आज से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। हालांकि अभी भी कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने और पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी का असर यूपी के मौसम पर देखने को मिला है। बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाओं से प्रदेश का तापमान कम हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क बना हुआ है। वहीं पूर्वी यूपी के कुछ क्षत्रों में गरज के साथ बौछार होने की संभावना है। मंगलवार से पूरे प्रदेश का मौसम साफ होने लगेगा।

बारिश से फसलों को हुआ नुकसान

रविवार को उत्तर प्रदेश में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई थी। मौसम विभाग ने रविवार को करीब 56 जिलों में तेज बारिश, हवाओं के साथ ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया था। बारिश और ओलावृष्टि के कारण यूपी के कई जिलों में फसल को भारी नुकसान हुआ है। तेज बारिश के बाद कई जिलों में सुबह की शुरुआत धूंध के साथ हुई है।

End Of Feed