UP Weather Today: धूप से खुशनुमा हुआ यूपी का मौसम, बारिश के आसार के बीच जानें कैसा रहेगा प्रदेश का हाल
UP Weather Today, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: यूपी में चटख धूप निकली हुई है। सुबह-शाम की ठंड के बीच प्रदेश का मौसम सुहावना बना हुआ है। मौसम विभाग ने दो दिन बाद प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
यूपी में मौसम क
UP Aaj Aur kal ka Mausam kaisa Rahega: उत्तर प्रेदश में चटख धूप निलकी हुई है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम के मिजाज फिर बदल सकते हैं। IMD की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में दो दिन बाद बारिश होने की संभावना है। विभाग ने बताया कि यूपी के कई जिलों में गरज के साथ बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। लगातार मौसम में बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के कारण देखा जा रहा है। मार्च की शुरुआत से ही यूपी में रुक-रुक कर बारिश का सिलसिला जारी है। तेज बारिश और हवाओं के कारण शहर का तापमान कम बना हुआ है। सुबह-शाम की ठंड के बीच धूप की हल्की तपिश से लोगों को राहत मिल रही है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले कई दिनों तक शहर का मौसम खुशनुमा बना रहेगा।
यूपी में बारिश का अलर्ट
पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और बारिश का असर यूपी के कई जिलों पर देखने को मिल रहा है। सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ का सबसे अधिक असर इस बार पश्चिमी यूपी पर देखने को मिलेगा। पश्चिमी यूपी के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। इसके साथ बताया जा रहा है कि 13 मार्च को बारिश के बाद 14 मार्च से 16 मार्च यूपी का मौसम शुष्क बना रहेगा। उसके बाद तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि दर्ज की जाएगी।
यूपी में तापमान
यूपी में फिलहार मौसम साफ बना हुआ है। अच्छी धूप खिली हुई है। इस बीच लखनऊ के तापमान की बात करें तो शहर का तापमान 16 डिग्री और अधिकतम 29 डिग्री दर्ज किया गया है। आगरा का तापमान 14, बागपत का 15 डिग्री, नोएडा का 14 डिग्री, गाजियाबाद का 15 डिग्री, कानपुर का 15 डिग्री, मेरठ का 13 डिग्री, प्रयागराज का 14 डिग्री, झांसी का 17 डिग्री और वाराणसी का 13 डिग्री दर्ज किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Gorakhpur News: धार्मिक स्थलों पर सक्रिय चोर गिरोह का पर्दाफाश, महाराष्ट्र के सात जेबकतरे गिरफ्तार
Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगी आग, कुछ सिलेंडरों में विस्फोट, कोई जनहानि नहीं, PM मोदी ने CM योगी से ली जानकारी Video
महाराष्ट्र के लातूर में बर्ड फ्लू, दर्जनों कौओं की मौत; प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम
आज का मौसम, 19 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: घने कोहरे में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, कश्मीर में आज बर्फबारी के आसार, जानें अन्य राज्यों में मौसम का हाल
संत कबीर नगर में भतीजों ने की चाचा की हत्या, इस वजह से वारदात को दिया अंजाम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited