UP Weather Today: यूपी में बदले मौसम के मिजाज, हल्की ठंड के साथ हुई सर्दियों की शुरुआत, जानें कैसा रहेगा प्रदेश का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज बदलने लगे हैं। हल्की ठंड की शुरुआत हो गई है। ठंड शुरू होने के साथ प्रदेश की राजधानी समेत की जिलों में प्रदूषण भी बढ़ने लगा है। जिलों की हवा इतनी जहरीली हो गई है कि इसमें सांस लेना भी मुश्लिक हो गया है।
आज यूपी का मौसम
UP Weather Today: दिवाली के बाद उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। यूपी का मौसम सुहावना बना हुआ है। दिन से समय धूप खिल रही है तो वहीं रात में हल्की ठंड शुरू हो गई है। आने वाले दिनों में तापमान के और गिरने की आशंका जताई जा रही है। बता दें कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों के तापमान मे2 से 3 डिग्री तक की कमी आ सकती है। इससे ठंड में इजाफा होगा और सर्दियों की शुरुआत होगी। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश, आंधी आदि को लेकर कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। इसका अर्थ ये है कि यूपी में मौसम साफ बना रहेगा। आने वाले दिनों में भी मौसम के साफ रहने की संभावना है।
यूपी में आज मौसम का हाल
मौसम विभाग ने आज यूपी के किसी भी जिले में किसी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया है। आज प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा। दोपहर के समय धूप खिली रहेगी। शाम होते-होते मौसम में बदलाव आने शुरू हो जाएंगे। रात और सुबह के दौरान हल्की ठंड का अहसास होगा।
यूपी में आगामी दिनों में मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी का मौसम 3, 4 और 5 नवंबर को शुष्क बना रहेगा। 6 और 7 को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। वहीं दिन बीतने के साथ प्रदेश में ठंड बढ़ेगी। छठ के बाद प्रदेश के तापमान में और कमी आएगी। अनुमान है कि 15 नवंबर के बाद प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो सकती है।
यूपी के इन जिलों की हवा हुई जहरीली
दिवाली के बाद यूपी के कई जिलों की आबोहवा जहरीली हो गई है। इसमें सांस लेना लोगों के लिए मुश्किल होता जा रहा है। प्रदूषण का सबसे अधिक असर बुजुर्गों और बच्चों पर देखने को मिल रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ समेत गाजियाबाद और नोएडा की एयर क्वालिटी सबसे अधिक खराब है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 1 नवंबर को नोएडा का एक्यूआई 274 दर्ज किया गया है। वहीं गाजियाबाद का 306 दर्ज किया गया, जो कि बहुत खराब श्रेणी में है। वहीं लखनऊ का एक्यूआई 2 नवंबर को 286 दर्ज किया गया, जबकि 1 नवंबर को राजधानी का एक्यूआई 306 था। शुक्रवार की तुलना में आज शहर के एक्यूआई में कुछ कमी आई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Live Aaj Mausam Ka AQI 02 November 2024 (आज की वायु गुणवत्ता): दिल्ली-एनसीआर में नासूर बन रहा खतरनाक प्रदूषण, सासों के लिए घातक है पीएम 2.5
आज का मौसम, 02 November 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: यूपी में ठंड का दौर शुरू, इन राज्यों में भीषण बारिश के आसार, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल
Sirohi: 300 मीटर तक युवक और महिला को घसीटती ले गई कार, रॉन्ग साइड से आकर उड़ाया, Video देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे
Howrah: काली पूजा के दौरान लगी भीषण आग, जिंदा जलकर 3 बच्चों की मौत
Hyderabad Fire: भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited