UP Weather Today: यूपी में जारी मानसून का दौर, इन 34 जिलों में होगी जोरदार बारिश; IMD ने जारी किया Alert

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम सुहावना बना हुआ है। झमाझम बारिश के बीच लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। इस दौरान मौसम विभाग ने आज यूपी के 34 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। इनमें से 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

मुख्य बातें
  • यूपी में बारिश का सिलसिला जारी
  • यूपी के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • सुहावना रहेगा प्रदेश का मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश की शुरुआत जून माह से हुई थी। तब से लगातार यहां बारिश का दौर जारी है। यूपी में अभी मानसून की तीसरी पारी चल रही है। मौसम वैज्ञानिकों ने मानसूनी बारिश के शुरू होने से पहले ही प्रदेश में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई थी। वैज्ञानिकों के पूर्वानुमान के अनुसार, यूपी में इस साल अच्छी बारिश दर्ज की गई है। बारिश से प्रदेश का मौसम कूल-कूल बना हुआ है। यहां कहीं हल्की बारिश हो रही है तो कहीं बदरा झमाझम बरस रहे हैं। बारिश से आम जनता के साथ किसानों के चेहरे भी खिले हुए हैं।

मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी यूपी में बारिश का दौर जल्दी थमने वाला नहीं है। विभाग द्वारा 10 सितंबर तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। उसके बाद भी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने बताया कि आज यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 34 जिलों में बारिश होगी। 34 जिलों में से 17 जिलों में भारी बारिश की और 17 जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है। आइए अब आपको बताएं किस जिले में भारी बारिश होगी तो कहां हल्की बारिश के बाद मौसम सुहावना होगा।

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के करीब 17 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में रामपुर, बरेली, खीरी, मुरादाबाद, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, सोनभद्र, मिर्जापुर, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, चित्रकूट, संत रविदास नगर और फतेहपुर शामिल है। इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश होगी। भारी बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

End Of Feed