UP Weather: यूपी में बारिश का दौर थमा, अगले पांच दिनों तक आसमान रहेगा साफ; जानें ठंड कब देगी दस्तक

UP Weather: यूपी में मॉनसून की विदाई के बाद बारिश का दौर थम गया है, जिससे तापमान बढ़ गया है और मौसम शुष्क बना हुआ है। पिछले कई दिनों से मौसम साफ है। मौसम विभाग के अनुसार, अब यूपी में बारिश की संभावना नहीं है।

फाइल फोटो।

UP Weather: उत्तर प्रदेश से मॉनसून की विदाई होने के बाद दिन भर धूप खिली रहती है। धूप की वजह से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक यूपी में बारिश की संभावना नहीं जताई है। आईएमडी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 17 अक्टूबर तक बारिश की संभावना नहीं है। इसके साथ ही आसमान में बादल भी नहीं दिखेंगे, जिससे लोगों को थोड़ी सी उमस का सामना करना पड़ सकता है।

यूपी में कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने बताया कि यूपी में आज मौसम साफ रहने वाला है। बारिश को लेकर किसी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं जारी किया गया है। आईएमडी ने बताया कि आने वाले दिनों में भी मौसम का रुख कुछ ऐसा ही रहने वाला है। बताया गया कि उत्तर प्रदेश में 14, 15 और 16 अक्टूबर को मौसम शुष्क रहेगा। इसके साथ ही आसमान में बादल नहीं दिखेंगे।

कहां कितना रहा तापमान?

मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी लखनऊ में अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस, बाराबंकी में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस, हरदोई में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस, कानपुर सिटी में अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस, इटावा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End Of Feed