UP Weather Today: यूपी के 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, उमस भरी गर्मी से मिली राहत; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम सुहावना बना हुआ है। मानसून के मेहरबान होने से शहर का मौसम कूल-कूल बना हुआ है। लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। इस बीच मौसम विभाग यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

यूपी में भारी बारिश के आसार

मुख्य बातें
  • यूपी में बारिश का दौर जारी
  • 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • झमाझम बरसेंगे मेघ
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर अभी भी जारी है। यूपी के कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। कहीं हल्की बारिश दर्ज की जा रही है तो वहीं कई जिलों में बदार झमाझम बरस रहे हैं। बरसात के कारण यूपी में मौसम सुहावना बना हुआ है। बारिश और हवाओं से कूल-कूल हुए मौसम से लोगों को गर्मी से राहत मिल गई है। वहीं यमुना और गंगा नदी उफान पर है। नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। इस बीच मौसम विभाग ने मथुरा से लेकर सोनभद्र तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज और आने वाले दिनों में यूपी में मौसम का हाल-

इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के करीब 14 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज, सोनभद्र और संत रविदास नगर शामिल है।

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, मेरठ, अमरोहा, हापुड़, संभाल, मुरादाबाद, रामपुर, बदायूं, बरेली, पीलीभीत, हरदोई, शहाजहापुर और सुल्तानपुर में हल्की बारिश हो सकती है। बारिश के साथ शहर में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
End Of Feed