UP Weather Today: गाजियाबाद-आगरा समेत 19 जिलों में बारिश का अलर्ट, तीन दिन झमाझम बरसेंगे बदरा; चिपचिपी गर्मी से मिलेगी राहत
UP Weather Today: सावन शुरू होने के साथ यूपी में मानसून फिर एक्टिव हो गया है। आईएमडी ने 19 जिलों और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच मौसम विभाग ने तीन दिन तक झमाझम बारिश की संभावना भी जताई है। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
यूपी के 19 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
- यूपी में झूमकर बरसेंगे बदरा
- 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
- 30 जिलों में बिजली गिरने की आशंका
UP Weather Today: सावन के साथ यूपी में बारिश का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। बीच में कमजोर पड़े मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। यूपी में आंधी-तूफान के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को यूपी के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं। मानसूनी गतिविधियों को देखते हुए 23 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने यूपी में अगले तीन दिन तक झमाझम बारिश होने की संभावना जताई है। आइए इस बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज प्रदेश में मौसम का हाल -
उत्तर प्रदेश में आज कहां-कहां होगी बारिश
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज यूपी के आगरा, फिरोजाबाद, एटा, हाथरस, बिजनौर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर और गोंडा के आसपास के हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में जारी वज्रपात का अलर्ट
यूपी के मथुरा, अलीगढ़, महामाया नगर, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, बांदा, गाजियाबाद, मेरठ, फतेहपुर, कौशांबी, प्रयागराज, बागपत, मुजफ्फरनगर, चित्रकूट, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, पीलीभीत, खीरी, सीतापुर, श्रावस्ती, बहराइच, बरेली, बदायूं, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, प्रतापगढ़ और ज्योतिबाफुले नगर में आंधी और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने लोगों को पेड़ के नीचे खड़े होने के लिए वह आवश्यकता न होने पर घरों से बाहर न जाने की सलाह दी गई है। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बीते दिनों कई लोगों को मौत हो गई है।
तीन दिनों तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, तीन दिन तक यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश होने की उम्मीद है। 24 जुलाई को यूपी के ललितपुर, झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बरेली, मुरादाबाद और बिजनौर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 25 जुलाई को आगरा, मथुरा, अलीगढ़, महामाया नगर, फिरोजाबाद, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, अजमगढ़, प्रतापगढ़, संतरविदार नगर और जौनपुर में भारी बारिश की संभावना है। वहीं 26 जुलाई को बिजनौर, रामपुर, पीलीभीत, मुरादाबाद, बरेली, गोरखपुर, देवरिया बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, वाराणसी, सोनभद्र और प्रतापगढ़ में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited