UP Weather Updates: यूपी में बदलेगा मौसम, मानसून की विदाई के बाद ठंड की एंट्री; जानें मौसम अपडेट

UP Weather Updates: उत्तर प्रदेश में मौसम बदलने वाला है। अब बारिश की संभावना न के बराबर है और अब ठंड का प्रभाव भी दिखने लगा है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। आईएमडी ने कहा कि यूपी में ठंड ने अपनी आहट दे दी है।

फाइल फोटो।

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश से मानसून की विदाई होते ही अब ठंड ने अपनी आहट दे दी है। जैसे-जैसे अक्टूबर खत्म हो रहा है, वैसे-वैसे मौसम ठंडा हो रहा है। इसका असर यूपी के कई जिलों में देखने को मिला है। कई जिलों में न्यूनतम तापमान काफी ज्यादा गिर गया है, जिससे ठंडक का एहसास होने लगा है। वहीं, आईएमडी ने भी कहा है कि अगले महीने यानी नवंबर के पहले सप्ताह से यूपी में ठंड दस्तक दे देगी। इसके साथ ही प्रदेश में अब बारिश को लेकर कोई संभावना व्यक्त नहीं की गई है।

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम

अगर यूपी में आज के मौसम की बात करें तो गुरुवार को मौसम शुष्क रहने वाला है। साथ ही बारिश को लेकर कोई संभावना नहीं है। आसमान साफ रहेगा और धूप खिलेगी। कमोबेश सभी जिलों का ऐसा ही हाल रहने वाला है। ग्रामीण इलाकों में ठंडक का असर ज्यादा देखने को मिल रहा है। वहीं, शहरी इलाकों में इसका असर अभी कम है।

यूपी में 20 तक बारिश के आसार नहीं

आईएमडी ने बताया कि आज यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में मौसम साफ रहने वाला है। वहीं, प्रदेश में 20 अक्टूबर तक बारिश के आसार नहीं है। इस दौरान मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। हालांकि, कहीं-कहीं आसमान में बादल दिख सकते हैं, लेकिन बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया गया है। इसके साथ ही न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिली है।

End Of Feed