UP Weather Today:यूपी में रिमझिम-रिमझिम बरसेंगे मेघ, 26 जिलों में जारी बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में कहीं लू का रेड और येलो अलर्ट जारी किया गया है तो कहीं बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी के 26 जिलों में आज हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की उम्मीद है। इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।

यूपी में मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम की चाल बदल रही है। यहां मौसम के कई रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, तो कई ऐसे इलाके हैं जहां लू का रेड और येलो अलर्ट जारी है। यूपी का एक हिस्सा भीषण गर्मी और लू के थपेड़े झेल रहा है तो दूसरी तरफ के हिस्से में बारिश और आंधी-तूफान से लोगों को गर्मी से राहत मिल रही है। मौसम विभाग ने आज यूपी के 11 जिलों में लू का रेड अलर्ट जारी किया है तो वहीं 21 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी है। इस बीच करीब 26 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी है। यूपी के इन जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
गाजियाबाद और उसके आसपास के इलाकों में सुबह की शुरुआत तेज हवाओं और बारिश के साथ हुई है। 7:20 पर गाजियाबाद के लोनी सहित कई इलाकों में बारिश दर्ज की गई। बारिश और हवाओं से शहर का मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग के बारिश के पूर्वानुमान के बीच जानिए किन जिलों में जारी किया गया लू का अलर्ट और कहां होगी राहत की बारिश-

यूपी के इन शहरों में होगी बारिश

मौसम विभाग ने आज यूपी के 26 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इसमें गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी, बहराइच, बलरामपुर, गाजीपुर, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, श्रावस्ती, जौनपुर, अमेठी, अंबेडकर नगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, महाराजगंज, मऊ, आजमगढ़, बलिया शामिल हैं। आज इन जिलों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना जताई गई है। इतना ही नहीं इनमें कई ऐसे इलाके भी हैं, जिनमें लू का अलर्ट भी जारी है।
End Of Feed