UP Weather Today: गर्मी से नहीं मिलेगी राहत, यूपी के 73 जिलों में जारी लू का अलर्ट, जानें कब होगी राहत की बारिश

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में लोगों का गर्मी से बुरा हाल हो गया है। मौसम विभाग ने यूपी के 73 जिलों में लू का अलर्ट जारी किया है। इस बीच बारिश होने की संभावना नहीं है। आने वाले दिनों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं।

यूपी के 73 जिलों में जारी लू का अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। कुछ जिलों को छोड़कर पूरे यूपी में लू का अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी है, तो वहीं कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने यूपी के 73 जिलों में लू की चेतावनी दी है। इस दौरान प्रदेश में 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई जा रही है। इस बीच शहर का तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। यूपी में गर्मी से लोग बेहाल हो गए हैं। एसी, कूलर और पंखे के आगे बैठकर गर्मी से राहत पाने की कोशिश कर रहे हैं। चिलचिलाती धूप में लोग कम से कम घर से बाहर निकल रहे हैं।

हीटवेव को देखते हुए लोगों को अधिक से अधिक पानी पीने और बाहर निकलते समय पानी की बोतल साथ रखने की सलाह दी है। आवश्यकता न होने पर घर पर ही रहने के लिए कहा गया है। किसी भी जरूरी काम के लिए बाहर जाने से पहले सिर को अच्छी तरह से कवर करने की भी सलाह दी है। हीटवेव के कारण यूपी के अस्पतालों में भी लू लगने से बीमार पड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है। आइए इस बीच आपको बताएं यूपी के किन जिलों में मौसम विभाग ने लू का अलर्ट जारी किया है-

यूपी के 32 में जारी लू का ऑरेंज अलर्ट

यूपी के मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, हरदोई, कन्नौज, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, अयोध्या, अमेठी,जौनपुर, आजमगढ़, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, संतरविदारनगर, मिर्जापुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर और रायबरेली में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यूपी के करीब 32 जिलों में लू का ऑरेंज अलर्ट जारी है।

End Of Feed