Weather Today: UP में कहीं झमाझम बरसे मेघ तो कहीं बढ़ी उमस, इन जिलों में बारिश का अलर्ट; जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून के फिर एक्टिव होने के बाद से कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं कई जिले ऐसे हैं, जहां लोगों को बूंदाबांदी से संतोष करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए आपको उन जिलों के बारे में बताएं-

Rain Weather

यूपी में झमाझम बरसेंगे मेघ

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून दूसरी पारी में भी मेहरबान नजर आ रहा है। यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं कई अन्य जिलों में हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। हल्की से भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई है। बदलते इस मौसम में यूपी का वेदर कूल-कूल बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी यूपी का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। आइए मौसम के पूर्वानुमान के बीच जानें कैसा रहेगाआज मौसम का हाल -

यूपी के इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज यूपी के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, आगरा, झांसी, बागपत, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मुरादाबाद, मथुरा, मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर, महोबा, हमीरपुर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, ललितपुर, बिजनौर, कासगंज, महामायानगर, बांदा और चित्रकूट शामिल हैं। इसके अलावा बरेली, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं।

कहीं बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी

यूपी में मानसून दोबारा एक्टिव हुआ है। लेकिन इसका असर पूरे प्रदेश पर देखने को नहीं मिल रहा है। कहीं भारी बारिश हो रही है तो कहीं बारिश की बूंद भी नहीं बरस रही। यूपी के कई जिले में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। यहां के लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में यूपी में सूखे पड़े जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। IMD मौसमी गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए है और लगातार अपडेट जारी किए जा रहे हैं।

कल कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग ने यूपी में आज के मौसम के साथकल का मौसम कैसा रहेगा का अपडेट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 28 जुलाई को नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, झांसी, ललितपुर, महोबा, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा और संत रविदास नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

आने वाले दिनों में मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का दौर 30 जुलाई तक जारी रहेगा। अगस्त महीने की शुरुआत यूपी के विभिन्न इलाकों में बारिश के साथ होने के संभावना जताई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited