Weather Today: UP में कहीं झमाझम बरसे मेघ तो कहीं बढ़ी उमस, इन जिलों में बारिश का अलर्ट; जानें आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून के फिर एक्टिव होने के बाद से कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। वहीं कई जिले ऐसे हैं, जहां लोगों को बूंदाबांदी से संतोष करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। आइए आपको उन जिलों के बारे में बताएं-
यूपी में झमाझम बरसेंगे मेघ
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून दूसरी पारी में भी मेहरबान नजर आ रहा है। यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं कई अन्य जिलों में हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की जा रही है। हल्की से भारी बारिश के बीच मौसम विभाग ने कई जिलों में बिजली गिरने की आशंका भी जताई है। बदलते इस मौसम में यूपी का वेदर कूल-कूल बना हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी यूपी का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहेगा। आइए मौसम के पूर्वानुमान के बीच जानें कैसा रहेगाआज मौसम का हाल -
यूपी के इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ
लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, आज यूपी के 27 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में गाजियाबाद, नोएडा, अलीगढ़, आगरा, झांसी, बागपत, मुजफ्फरनगर, रामपुर, मुरादाबाद, मथुरा, मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर, महोबा, हमीरपुर, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, सोनभद्र, चंदौली, ललितपुर, बिजनौर, कासगंज, महामायानगर, बांदा और चित्रकूट शामिल हैं। इसके अलावा बरेली, जौनपुर, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। इन जिलों में 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज सतही हवाएं चल सकती हैं।
ये भी पढ़ें - Weather Today: Delhi-NCR में रुक-रुक कर जारी बारिश का दौर, उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद; IMD का येलो अलर्ट
कहीं बारिश तो कहीं उमस भरी गर्मी
यूपी में मानसून दोबारा एक्टिव हुआ है। लेकिन इसका असर पूरे प्रदेश पर देखने को नहीं मिल रहा है। कहीं भारी बारिश हो रही है तो कहीं बारिश की बूंद भी नहीं बरस रही। यूपी के कई जिले में लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। यहां के लोगों को उमस भरी गर्मी से जूझना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में यूपी में सूखे पड़े जिलों में भी बारिश होने की संभावना है। IMD मौसमी गतिविधियों पर अपनी नजर बनाए हुए है और लगातार अपडेट जारी किए जा रहे हैं।
कल कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग ने यूपी में आज के मौसम के साथकल का मौसम कैसा रहेगा का अपडेट जारी किया है। विभाग के अनुसार, 28 जुलाई को नोएडा, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, बुलंदशहर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अलीगढ़, मथुरा, झांसी, ललितपुर, महोबा, प्रतापगढ़, कौशांबी, प्रयागराज, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, चित्रकूट, बांदा और संत रविदास नगर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें - आज का मौसम, 27 July 2024 LIVE: दिल्ली-एनसीआर में बरसेंगे मेघ, यूपी के 27 जिलों में होगी झमाझम बारिश; IMD ने जारी किया अलर्ट
आने वाले दिनों में मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का दौर 30 जुलाई तक जारी रहेगा। अगस्त महीने की शुरुआत यूपी के विभिन्न इलाकों में बारिश के साथ होने के संभावना जताई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 15 December 2024 IMD Winter Weather Forecast: तमिलनाडु-केरल में थमने लगा बारिश का दौर, उत्तर भारत में कोल्ड वेव का कहर, जानें आज मौसम के मिजाज
बिहार में अपराधियों की आएगी शामत, संपत्ति जब्त करने के लिए बन रही लिस्ट
MP के ग्वालियर में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से चार की मौत: 15 घायल
AAP Candidate List: आप की चौथी लिस्ट जारी, नई दिल्ली से केजरीवाल तो कालका विधानसभा से आतिशी, देखें किसे कहां से मिला टिकट
Khagaria Accident: खगड़िया में सड़क दुर्घटना, अज्ञात वाहन की टक्कर से ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी, तीन महिलाओं की मौत और 4 घायल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited