UP Monsoon Update: यूपी में गर्मी की छुट्टी, 50 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, जानें आपके शहर में कब होगी मानसून की एंट्री

UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश के लोगों को अब, लू और भीषण गर्मी के राहत मिलने वाली है। क्योंकि यहां मानसून जो दस्तक देने वाला है। मानसून के आने से पहले मौसम विभाग ने 50 जिलों में आंधी और बारिश की बौछार का अलर्ट जारी किया है।

यूपी में मानसून की एंट्री

UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज बदले हुए हैं। यूपी के लोगों को भीषण गर्मी और लू से राहत मिलती नजर आ रही है। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे लोगों को प्री-मानसून बारिश होने से राहत मिली है। पिछले कुछ दिनों से यूपी के अधिकतर जिलों में बारिश और आंधी-तूफान का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आज यूपी में मानसून की एंट्री हो सकती है। विभाग ने रविवार, 23 जून 2024 को यूपी के करीब 50 जिलों में गरज-चमक के साथ आंधी और बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कई इलाकों में वज्रपात को लेकर भी अलर्ट जारी किया है। आंधी-बारिश के पूर्वानुमान के बीच आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल और किन जिलों में है बारिश होने की संभावना-

यूपी के इन जिलों में बारिश बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के 50 से अधिक जिलों में आंधी और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसमें बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, कांशीराम नगर, बदायूं, एटा, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर, वाराणसी, जौनपुर, संत रविदास नगर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट, फतेहपुर, बांदा, महोबा, हमीरपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, जालौन, झांसी, ललितपुर, गोंडा, सहारनपुर और मुजफ्फरनगर शामिल हैं।

यूपी में इस दिन आएगा मानसून

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी में कुछ हिस्सों में 23 जून तो वहीं कुछ हिस्सों में 24 जून को मानसून की एंट्री होगी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस साल यूपी में मानसून सीजन में झमाझम बारिश होगी। आइए आपको बताएं, आपके शहर में कब पहुंचेगा मानसून-

End Of Feed