UP Monsoon Update: यूपी में कहीं झमाझम बारिश तो कहीं हीटवेव का अलर्ट, इस पॉइंट से मानसून की होगी एंट्री; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों का इंतजार खत्म होने वाला है। क्योंकि मानसून यूपी के करीब पहुंच गया है और कभी भी प्रदेश में दस्तक दे सकता है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है तो कहीं बारिश की संभावना जताई है।
यूपी में मौसम का हाल
UP Monsoon Update: उत्तर प्रदेश के कई जिलों बीते शुक्रवार के बाद से ही मौसम खुशनुमा बना हुआ है। लेकिन वहीं कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां अभी भी हीटवेव और भीषण गर्मी का सिलसिला जारी है। यूपी के एक हिस्से में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी है तो वहीं दूसरे हिस्से में हीटवेव का अलर्ट जारी किया गया है। इतना ही नहीं मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में जल्द मानसून दस्तक दे सकता है। एक प्रदेश में लोगों को 2 से अधिक मौसम देखने को मिल रहे हैं। जहां एक तरफ लोगों को लू और भीषण गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ लोग बारिश की राह देख रहे हैं। बारिश के इंतजार के बीच मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। हीटवेव और बारिश के अलर्ट के बीच आइए आपको बताएं कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल -
लखनऊ में बारिश,गाजियाबाद में बिजली गुल
मौसम विभाग ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार यानी आज हल्की बारिश की संभावना जताई है। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली से सटे गाजियाबाद के कई इलाकों में लोग उमस वाली गर्मी से परेशान हैं। रविवार रात से ही लोग उमस वाली गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं। शहर मेंआंशिक रूप से बादल छाए हुए है। इस बीच रविवार देर रात 9 बजे के बाद से ही गाजियाबाद, लोनी के कई क्षेत्रों में बिजली की समस्या शुरू हो गई। देर रात 1:30 बजे कुछ मिनटों के लिए लाइट आई, लेकिन उसके बाद फिर बिजली जाने से लोगों परेशान रहे। यहां के लोगों को न दिन में चैन मिल रहा है न ही रात में चैन की नींद मिल रही है।
ये भी पढ़ें - दिल्ली में लू को कहिए बाय-बाय! बारिश से लुढ़का पारा, आज भी बरसेंगे मेघ, येलो अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर जारी हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के आगरा, बागपत, अलीगढ़, इटावा, मैनपुरी, मथुरा-वृंदावन में हीटवेव का अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, महामायानगर, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा और औरैया में 25 जून को हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में तेज गर्म हवाएं चलने की संभावना है, साथ ही तापमान में बढ़ोतरी देखी जाएगी।
यूपी में बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में 24 जून को गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। इस दौरान यूपी के कई हिस्सों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। मानसून की दस्तक के बीच विभाग ने पश्चिमी यूपी में लू का अलर्ट जारी किया है। यूपी में फिलहाल प्री-मानसून बारिश दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार, मानसून प्रदेश की दक्षिणी सीमा यानी सोनभद्र के काफी करीब पहुंच गया है। विभाग के अनुसार, यूपी में मानसून 2 से 3 दिन के भीतर कभी भी पहुंच सकता है। प्रदेश में 25 जून के बाद बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना भी जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि 25 जून को पूर्वी और 26 जून को पश्चिमी यूपी में बारिश के क्षेत्रफल के साथ तीव्रता में इजाफा होगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited