UP Weather Today: यूपी में मानसून मेहरबान, इन जिलों में झमाझम बरसेंगे मेघ; IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

UP Weather Today: लखनऊ मौसम विभाग केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के 36 जिलों में आज बारिश की संभावना है।विभाग ने कुशीनगर, वाराणसी और प्रयागराज समेत 16 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

UP weather

यूपी में आज मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून की तीसरी पारी चल रही है। प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम मानसूनी बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल रही है। वहीं कई जिले ऐसे हैं जहां लोग उमस भरी गर्मी की मार झेल रहे हैं। लेकिन बारिश है कि बरसने का नाम ही नहीं ले रही। यहां लोग बरसात के इंतजार में है। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 16 जिलों में भारी बारिश और 20 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। बारिश होने से शहर के तापमान में कमी आएगी और मौसम कूल-कूल बना रहेगा। आइए आपको यूपी के उन जिलों के नाम बताएं जहां आज बारिश की संभावना है।

यूपी के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

लखनऊ मौसम विज्ञान केंद्र की रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों में खीरी, बहराइच, महाराजगंज, कुशीनगर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, चित्रकूट, बांदा, प्रतापगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर और संत रविदास नगर शामिल हैं। इन जिलों में 35 से 40 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

ये भी पढ़ें - आज का मौसम, 23 August 2024 LIVE: राजस्थान में मानसून फिर मेहरबान, यूपी के 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; IMD ने बताया मौसम का हाल

इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, रामपुर, बदायूं, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बरेली, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़, हाथरस, आगरा, बुलंदशहर, मथुरा, गोंडा, बाराबंकी, झांसी और गाजीपुर में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 40 किमी प्रतिघंटा की गति से तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। हवाओं के साथ बारिश होने से प्रदेश का मौसम कूल-कूल बना रहेगा।

कल कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के कई जिलों में 24 अगस्त को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, झांसी, ललितपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, चित्रकूट, बांदा, महोबा, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, बलिया, मऊ, देवरिया और गाजीपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें - Weather Today: Delhi-NCR में फिर बदलेगी मौसम की चार, इस दिन से तेज बारिश, उमस से मिलेगी राहत; IMD का येलो अलर्ट

आगामी दिनों में मौसम का हाल

मौसम विभाग ने 25 से 27 अगस्त तक यूपी के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग ने 25 अगस्त को झांसी, ललितपुर, बांदा, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, प्रयागराज, कौशांबी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फतेहपुर और जौलान में भारी बारिश की संभावना जताई है। 26 अगस्त को झांसी, ललितपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बांदा, जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, प्रयागराज और कौशांबी में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। 27 अगस्त को गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, सोनभद्र, वाराणसी, प्रयागराज और संत रवि नगर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited