UP Weather Today: यूपी में बारिश पर लगा ब्रेक, उमस भरी गर्मी की फिर होगी शुरुआत; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश पर ब्रेक लग गई है। आने वाले दिनों में भी वर्षा होने के कोई आसार नहीं है। बारिश की कमी से प्रदेश में उमस भरी गर्मी की शुरुआत हो गई है।
यूपी में भारी बारिश का अलर्ट
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम की चाल एक बार फिर बदल गई है। पूरे मानसून हुई बारिश अब थम गई है। बुधवार को झमाझम बारिश के बाद गुरुवार को प्रदेश के किसी भी जिले में तेज बारिश दर्ज नहीं गई। बारिश की कमी से उमस बढ़ी, जिससे चिपचिपी गर्मी का सिलसिला फिर शुरू हो गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे गर्मी भी और बढ़ेगी। आइए इस बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल-
इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज यूपी में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ बारिश की बौछार या हल्की बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में ललितपुर, महोबा, झांसी, हमीरपुर चित्रकूट, बांदा, कौशांबी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, सोनभद्र, इटावा, आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, चंदौली शामिल है। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में यूपी का मौसम ऐसा ही बना रहेगा। 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश के कोई आसार नहीं है। हालांकि तूफान यागी से कुछ हिस्सों में बारिश होने के संभावना जरूर है।
यूपी में बढ़ेगा तापमान
उत्तर प्रदेश में बारिश पर अब ब्रेक लग गया है। बारिश न होने से प्रदेश के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। तापमान के बढ़ने के साथ गर्मी में भी इजाफा होगा। मौसम विभाग ने बताया कि आने वाले दिनों में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस तापमान में वृद्धि हो सकती है। फिलहाल यूपी में आने वाले दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.c...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited