UP Weather Today: यूपी में बढ़ने लगी ठंड, लखनऊ समेत 43 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी में ठंड का स्तर बढ़ने लगा है। आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 43 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है।
यूपी का मौसम
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम की चाल बदल गई है। प्रदेश में कंपकंपा देने वाली सर्दियों की शुरुआत हो गई है। दिन गुजरने के साथ तापमान में कमी देखी जा रही है। दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन प्रदेश में रातें सर्द होने लगी है। यहां रजाई-कंबल में भी हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है। यूपी में लोग गर्म कपड़ों की कई लेयर पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। बारिश से यहां ठंड और बढ़ेगी। जानकारी के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 43 जिलों में हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Weather: दिल्ली में बारिश से बिगड़ा मौसम का मिजाज, पारा गिरा धड़ाम; कड़ाके की ठंड करेगी हालत खराब!
मेरठ में टूटा ठंड का रिकॉर्ड
यूपी के मेरठ में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है। मेरठ में इस सीजन का सबसे कम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को मेरठ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। बताया जा रहा है कि मेरठ में ठंड का 11 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मेरठ के बाद बरेली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही बरेली प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर बना और तीसरा सबसे ठंडा शहर बहराइच रहा जहां, तापमान 7.2 दर्ज किया गया।
इन जिलों में बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी सोमवार को यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बलरामपुर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र और महराजगंज में हल्की बारिश होने की संभावना है।
आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल
यूपी में कंपकंपा देने वाली सर्दियों की शुरुआत हो गई है। आने वाले दिनों में कई जिलों में 1 से 2 डिग्री तक तापमान में गिरावट हो सकती है। मौसम विभाग की मानें तो 10 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा। सुबह के समय कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। वहीं 11 और 12 दिसंबर को मौसम शुष्क बना रहेगा। विभाग की रिपोर्ट के दौरान इस समय अवधि में शीतलहर चलने की संभावना है। शीतलहर से तापमान में और कमी आएगी और ठंड का स्तर भी बढ़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
'पत्नी-रिश्तेदार करते थे शोषण', 24 पन्ने का सुसाइड नोट; बेंगलुरु के इंजीनियर ने बताया जीना दूभर कर दिया था
यूपी के फतेहपुर में नूरी मस्जिद पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात; PWD ने पहले ही दे दिया था नोटिस
सहारनपुर में विकास की नई उड़ान, रिंग रोड का होगा निर्माण; देवला से हरोड़ा तक बनेगा फोरलेन
राहुल गांधी ने संभल हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात, न्याय दिलाने का किया वादा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited