UP Weather Today: यूपी में बढ़ने लगी ठंड, लखनऊ समेत 43 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में ठंड का स्तर बढ़ने लगा है। आज मौसम विभाग ने प्रदेश के 43 जिलों में बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही आने वाले दिनों में शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है।

यूपी का मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम की चाल बदल गई है। प्रदेश में कंपकंपा देने वाली सर्दियों की शुरुआत हो गई है। दिन गुजरने के साथ तापमान में कमी देखी जा रही है। दिन में धूप निकलने से लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन प्रदेश में रातें सर्द होने लगी है। यहां रजाई-कंबल में भी हल्की ठिठुरन महसूस की जा रही है। यूपी में लोग गर्म कपड़ों की कई लेयर पहने हुए नजर आ रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। बारिश से यहां ठंड और बढ़ेगी। जानकारी के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ समेत 43 जिलों में हल्की बारिश होने का अलर्ट जारी किया गया है।

मेरठ में टूटा ठंड का रिकॉर्ड

यूपी के मेरठ में रिकॉर्ड तोड़ ठंड पड़ रही है। मेरठ में इस सीजन का सबसे कम तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को मेरठ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। बताया जा रहा है कि मेरठ में ठंड का 11 साल का रिकॉर्ड टूट गया है। मेरठ के बाद बरेली में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री दर्ज किया गया। इसके साथ ही बरेली प्रदेश का दूसरा सबसे ठंडा शहर बना और तीसरा सबसे ठंडा शहर बहराइच रहा जहां, तापमान 7.2 दर्ज किया गया।

इन जिलों में बारिश होने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी सोमवार को यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इस दौरान बलरामपुर, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, गोंडा, बस्ती, लखीमपुर खीरी, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, उन्नाव, सिद्धार्थनगर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, पीलीभीत, सहारनपुर, रामपुर, बरेली, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, शामली, मुजफ्फरनगर में मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, कौशांबी, प्रयागराज, जौनपुर, प्रतापगढ़, आजमगढ़, संत कबीर नगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, मऊ, बलिया, गाजीपुर, वाराणसी, चंदौली, संत रविदास नगर, मिर्जापुर, सोनभद्र और महराजगंज में हल्की बारिश होने की संभावना है।

End Of Feed