UP Monsoon: गाजियाबाद-नोएडा में जमकर बरसे मेघ, 19 जिलों में भारी बारिश की अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दो से तीन दिनों में पूरे यूपी को मानसून कवर कर लेगा। इस बीच विभाग ने गोरखपुर, अयोध्या समेत 19 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
यूपी में मौसम का हाल
- यूपी में मानसून की दस्तक
- 19 जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट
- सात दिन तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे जी है। गाजियाबाद, नोएडा सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह की शुरुआत ही तेज बारिश से हुई है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम सुहावना और ठंडा हो गया है। करीब डेढ़ महीने से भीषण गर्मी और लू का प्रकोप झेल रहे यूपी के लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी की यूपी में बारिश का सिलसिला आगामी सात दिनों तक जारी रहेगा। आइए इस बीच बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल, कहां-कहां जारी किया गया बारिश का अलर्ट-
सात दिनों तक होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने यूपी में 28 जून से लेकर आने वाले सात दिनों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतर इलाकों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। मौसम में बदलाव और तेज बारिश से तापमान में भी कमी आई है। 24 घंटे में यूपी के तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, 2 से 3 दिन के भीतर मानसून पूरे यूपी को कवर कर लेगा और पूरे प्रदेश में तेज बारिश दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात की स्थिति को देखते हुए यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। आइए आपको बताएं, किस जिले में बारिश का और किस जिले में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Rain: झमाझम बारिश से तर-बतर दिल्ली-NCR, तापमान के तेवर ढीले; जानें आज कैसा रहेगा मौसम
यूपी के इन जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने यूपी के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महराजगंज,संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और प्रतापगढ़ में तेज बारिश और हवाओं के साथ आंधी-वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
इन जिलों में जारी वज्रपात और तूफान का अलर्ट
मौसम विभाग ने सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, मऊ, अंबेडकर नगर, वाराणसी, प्रयागराज, संत रविदास नगर, कौशांबी, चित्रकूट, बांदा,महोबा, हमीरपुर, झांसी, ललितपुर, जालौन, कानपुर देहात, कानपुर नगर,उन्नाव, लखनऊ, हरदोई, औरैया, इटावा, कन्नौज, मैनपुरी,फिरोजाबाद, आगरा, बदायूं, कांशीराम नगर, एटा, महामायानगर, मथुरा, गाजियाबाद, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, मेरठ, बागपत, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में आंधी-तूफान और वज्रपात की संभावना जताई है। वहीं नोएडा, मेरठ, गाजियाबाद और बागपत क्षेत्र में तेज बारिश की भी संभावना जताई गई है। इसके अलावा सुल्तानपुर, अमेठी, रायबरेली, फतेहपुर, आजमगढ़ और जौनपुर जिले में वज्रपात की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
उत्तर बंगा एक्सप्रेस में बैग स्नैचिंग, माल पर कर ट्रेन से कूदा शातिर; देखते रह गए यात्री
उत्तर भारत में गलन भरी ठंड-घने कोहरे और शीतलहर का कहर, अब बारिश बढ़ाएगी मुसीबत
दोस्ती शर्मसार! नाबालिग से उनके अपने दोस्तों ने की गंदी हरकतें, मेडिकल कॉलेज में चल रहा इलाज
कल का मौसम 19 January 2025: शीतलहर बारिश बर्फबारी लेकर आएगी आफत, ओलावृष्टि कोहरे से नहीं मिलेगी राहत; संडे को बड़ा अलर्ट
महाराष्ट्र के अमरावती में इंसानियत शर्मसार, जादू टोना के शक में महिला की पिटाई; जबरन पिलाया पेशाब
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited