UP Monsoon: गाजियाबाद-नोएडा में जमकर बरसे मेघ, 19 जिलों में भारी बारिश की अलर्ट जारी, जानें कैसा रहेगा आपके शहर का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, दो से तीन दिनों में पूरे यूपी को मानसून कवर कर लेगा। इस बीच विभाग ने गोरखपुर, अयोध्या समेत 19 जिलों में भारी बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

यूपी में मौसम का हाल

मुख्य बातें
  • यूपी में मानसून की दस्तक
  • 19 जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट
  • सात दिन तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे जी है। गाजियाबाद, नोएडा सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। शुक्रवार सुबह की शुरुआत ही तेज बारिश से हुई है। बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम सुहावना और ठंडा हो गया है। करीब डेढ़ महीने से भीषण गर्मी और लू का प्रकोप झेल रहे यूपी के लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बीच मौसम विभाग ने जानकारी दी की यूपी में बारिश का सिलसिला आगामी सात दिनों तक जारी रहेगा। आइए इस बीच बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल, कहां-कहां जारी किया गया बारिश का अलर्ट-

सात दिनों तक होगी झमाझम बारिश

मौसम विभाग ने यूपी में 28 जून से लेकर आने वाले सात दिनों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतर इलाकों में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। मौसम में बदलाव और तेज बारिश से तापमान में भी कमी आई है। 24 घंटे में यूपी के तापमान में 3 से 4 डिग्री की कमी दर्ज की गई है। जानकारी के अनुसार, 2 से 3 दिन के भीतर मानसून पूरे यूपी को कवर कर लेगा और पूरे प्रदेश में तेज बारिश दर्ज की जाएगी। मौसम विभाग ने बारिश, आंधी-तूफान और वज्रपात की स्थिति को देखते हुए यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। आइए आपको बताएं, किस जिले में बारिश का और किस जिले में वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी के इन जिलों में जारी भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, महराजगंज,संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया और प्रतापगढ़ में तेज बारिश और हवाओं के साथ आंधी-वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।

End Of Feed