UP Weather Today: छाता-रेनकोट रखें तैयार, यूपी के 63 जिलों में झूमकर बरसेंगे बदरा, जानें अपने शहर में मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में मानसून की दस्तक के बाद से ही कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रविवार को यूपी के करीब 63 जिलों में आंधी और तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है।

यूपी में जारी भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश की शुरुआत के बाद से मौसम सुहावना और खुशनुमा बना हुआ है। डेढ़ महीने से अधिक समय तक भीषण गर्मी और लू के थपेड़े झेलने के बाद शुक्रवार से यूपी के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। शुक्रवार की बारिश के बाद मौसम विभाग ने बताया कि मानसून 2 से 3 दिन के भीतर पूरे यूपी को कवर कर लेगा। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और आंधी-वज्रपात का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 जून को पश्चिम और पूर्वी यूपी के अधिकांश हिस्सों में गरज-चमक से साथ बारिश की संभावना है। इतना ही नहीं कई इलाकों में भारी बारिश से बहुत भारी बारिश होने की उम्मीद है।

इन जिलों में जारी आंधी-बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने यूपी के सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, प्रयागराज, कौशांबी, चित्रकूट, संत रविदास नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, प्रतापगढ़, बांदा, फतेहपुर, उन्नाव, कानपुर देहात, कानपुर नगर, हमीरपुर, महोबा, औरैया, जालौन, झांसी, ललितपुर, इटावा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, आगरा, एटा, महामायानगर, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, बिजनौर, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, रामपुर, लखनऊ, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, बस्ती, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, रायबरेली, कांशीराम नगर, फर्रुखाबाद, कन्नौज और हरदोई में भारी बारिश के साथ आंधी और वज्रपात का अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में कुल 63 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसमें कुछ जिले ऐसे भी हैं, जहां हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जाएगी।

कूल-कूल रहेगा यूपी का मौसम

मौसम विभाग ने आगामी सात दिनों तक यूपी में बारिश होने की संभावना जताई है। इसका अर्थ ये है कि आने वाले सात दिनों तक यूपी का मौसम कूल-कूल बना रहेगा। लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। कई जिलों में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे बना हुआ है।

End Of Feed