UP Rain: यूपी में आज होगी भारी बारिश, इन जिलों में बिजली गिरने के आसार, जानें IMD का अपडेट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की दस्तक के बाद बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर भारी भारिश होने की संभावना जताई है। वहीं जगहों पर मेघगर्जन और बिजली गिरने के आसार भी हैं, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है-

यूपी में आज का मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की एंट्री होने के बाद लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं बारिश के बावजूद लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल पा रही है। राज्य में जितनी बारिश होनी चाहिए, उतनी नहीं हो पा रही है। जिस कारण लोगों को उमस और गर्मी का सामना कर पड़ रहा है। लेकिन, कल तीन जुलाई से कई जगहों पर दोपहर बाद हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। विभाग ने आज 4 जुलाई को ज्यादातर जगहों पर बारिश होने के आसार जताएं हैं।

कैसा रहेगा आज का मौसम

विभाग के मुताबिक आज पूर्वी और पश्चिम यूपी में बहुत भारी बारिश होगी। इसके साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। विभाग के मुताबिक आज गुरुवार को प्रयागराज, बांदा, मिर्जापुर सहित कई राज्यों में बादल और बिजली गिरने की संभावना जताई है। साथ ही लखनऊ, कानपुर, सीतापुर देवरिया, बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर, गोंडा, कन्नौज में भी बिजली गिरने की चेतावनी दी है।

भारी बारिश की संभावना

विभाग ने आज यानी 4 जुलाई को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है। अयोध्या, मधुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मौनपुरी, इटावा सहित कई जगहों पर बादल गरज के साथ बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि राज्य में मॉनसून के एक्टिव होने वजह से कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे। वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश होगी। इसके साथ ही यूपी के कई जगहों पर मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं कही-कहीं बहुत भारी बारिश होगी।

End Of Feed