UP Rain: यूपी में आज होगी भारी बारिश, इन जिलों में बिजली गिरने के आसार, जानें IMD का अपडेट
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की दस्तक के बाद बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज भी कई जगहों पर भारी भारिश होने की संभावना जताई है। वहीं जगहों पर मेघगर्जन और बिजली गिरने के आसार भी हैं, जिसके लिए अलर्ट जारी किया गया है-
यूपी में आज का मौसम
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की एंट्री होने के बाद लगातार बारिश का सिलसिला जारी है। वहीं बारिश के बावजूद लोगों को गर्मी और उमस से राहत नहीं मिल पा रही है। राज्य में जितनी बारिश होनी चाहिए, उतनी नहीं हो पा रही है। जिस कारण लोगों को उमस और गर्मी का सामना कर पड़ रहा है। लेकिन, कल तीन जुलाई से कई जगहों पर दोपहर बाद हल्की बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। विभाग ने आज 4 जुलाई को ज्यादातर जगहों पर बारिश होने के आसार जताएं हैं।
कैसा रहेगा आज का मौसम
विभाग के मुताबिक आज पूर्वी और पश्चिम यूपी में बहुत भारी बारिश होगी। इसके साथ ही बादल गरजने और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। विभाग के मुताबिक आज गुरुवार को प्रयागराज, बांदा, मिर्जापुर सहित कई राज्यों में बादल और बिजली गिरने की संभावना जताई है। साथ ही लखनऊ, कानपुर, सीतापुर देवरिया, बलिया, गोरखपुर, कुशीनगर, गोंडा, कन्नौज में भी बिजली गिरने की चेतावनी दी है।
ये भी जानें- आज का मौसम कैसा रहेगा : दिल्ली-NCR में सुबह से ही बारिश का दौर जारी, जानें IMD की क्या है भविष्यवाणी
भारी बारिश की संभावना
विभाग ने आज यानी 4 जुलाई को यूपी के कई जिलों में भारी बारिश की प्रबल संभावना जताई है। अयोध्या, मधुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मौनपुरी, इटावा सहित कई जगहों पर बादल गरज के साथ बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना जताई है। विभाग का कहना है कि राज्य में मॉनसून के एक्टिव होने वजह से कई जगहों पर बादल छाए रहेंगे। वहीं कई जगहों पर हल्की बारिश होगी। इसके साथ ही यूपी के कई जगहों पर मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं कही-कहीं बहुत भारी बारिश होगी।
कैसा रहेगा जुलाई का मौसम
इसके साथ ही लखनऊ में भी बारिश बढ़ने और मध्यम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान तापमान कम रहने की उम्मीद है। हालांकि इसके साध ही उमस भी बढ़ सकती है। 4 से 5 दिनों तक जारी बारिश का दौर विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक हल्की बारिश का दौर जारी रहेगा। यहां हो रही बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। वहीं लखनऊ का पारा तो 32 से 27 डिग्री पहुंच चुका है। विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में बादल छाए रहने और बारिश का दौर बरकरार रहेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Maahi Yashodhar author
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited