UP Weather Today: यूपी में बिगड़े मौसम के मिजाज, कभी गर्मी तो कभी ठंड; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में मौसम की अजब-गजब चाल देखने को मिल रही है। कही गर्मी से कभी ठंड का अहसास हो रहा है। बदलते इस मौसम में सर्दी-जुकाम और बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।

यूपी का मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम के मिजाज बिगड़े हुए से नजर आ रहे हैं। यहां कभी ठंड का तो कभी गर्मी का अहसास हो रहा है। बदलते इस मौसम से जुकाम और बुखार के मामले बढ़ते जा रहे हैं। यूपी के कई जिलों में चल रही सतही हवाओं का लोगों के स्वास्थ्य पर खराब प्रभाव पड़ रहा है। इस बीच बढ़ते डेंगू और मलेरिया के मामलों पर डॉक्टरों ने लोगों को अपने स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की सलाह दी है।

सर्दियों की शुरुआत के साथ प्रदेश के कई जिलों का एक्यूआई बढ़ने लगा है। यहां वायु प्रदूषण बढ़ने का सबसे अधिक प्रभाव बुजुर्गों और बच्चों पर पड़ रहा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी वायु गुणवत्ता खराब स्थिति में है। नोएडा से लेकर लखनऊ तक लोगों को प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज प्रदेश में मौसम का हाल -

लखनऊ की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, लखनऊ के तालकटोरा में एक्यूआई 236, लालबाग में एक्यूआई 225 और गोमती नगर में एक्यूआई 177 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा की बात करें तो शहर का एक्यूआई 169 दर्ज किया गया और गाजियाबाद का एक्यूआई 200 के पार है।

End Of Feed