UP Weather Today: भीषण गर्मी और लू से मिलेगी राहत, यूपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में भीषण गर्मी के बीच अब बारिश दस्तक देने को तैयार है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण यूपी के 30 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने रविवार को तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई है।

UP Weather Today.

यूपी में मौसम का हाल

Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: आग की भट्टी बने उत्तर प्रदेश में शनिवार को मौसम की चाल बदली नजर आई। शनिवार को चली तेज हवाओं के बाद प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तेज हवाओं और बूंदाबांदी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। शनिवार को बदले मौसम के बाद मौसम विभाग ने रविवार को बारिश की संभावना जताई है। यूपी के कई हिस्सों में 45 डिग्री पहुंचा तापमान गिरकर 42 डिग्री तक आ गया है। जून की शुरुआत उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ हुई है। आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। आज तेज हवाएं और बारिश के पूर्वानुमान के बीच कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल -

यूपी में बारिश

शनिवार को हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में रविवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से यूपी के मौसम में बदलाव हो रहे हैं। विभाग ने रविवार के साथ आने वाले 2 से 3 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। तेज हवाओं के कारण आज यूपी में लू का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Weather Today: आग की भट्टी बने दिल्ली-एनसीआर में बारिश की बौछार, लू से मिली राहत, जानें कैसा रहेगा आज में मौसम का हाल

इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 4 जून तक गाजीपुर, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, उन्नाव, इटावा, एटा, मैनपुरी, महामायानगर और फर्रुखाबाद सहित आसपास के कई इलाकों में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।

कब आएगा यूपी में मानसून

मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार यूपी में मानसून 18 से 20 मई के बीच दस्तक देगा। जानकारी के अनुसार, इस बार मानसून में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार सामान्य से अधिक बारिश होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited