UP Weather Today: भीषण गर्मी और लू से मिलेगी राहत, यूपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
UP Weather Today: यूपी में भीषण गर्मी के बीच अब बारिश दस्तक देने को तैयार है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण यूपी के 30 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने रविवार को तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई है।
यूपी में मौसम का हाल
Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: आग की भट्टी बने उत्तर प्रदेश में शनिवार को मौसम की चाल बदली नजर आई। शनिवार को चली तेज हवाओं के बाद प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तेज हवाओं और बूंदाबांदी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। शनिवार को बदले मौसम के बाद मौसम विभाग ने रविवार को बारिश की संभावना जताई है। यूपी के कई हिस्सों में 45 डिग्री पहुंचा तापमान गिरकर 42 डिग्री तक आ गया है। जून की शुरुआत उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ हुई है। आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। आज तेज हवाएं और बारिश के पूर्वानुमान के बीच कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल -
यूपी में बारिश
शनिवार को हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में रविवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से यूपी के मौसम में बदलाव हो रहे हैं। विभाग ने रविवार के साथ आने वाले 2 से 3 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। तेज हवाओं के कारण आज यूपी में लू का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, 2 से 4 जून तक गाजीपुर, नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बुलंदशहर, बरेली, अलीगढ़, मुरादाबाद, लखनऊ, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, गोरखपुर, हरदोई, उन्नाव, इटावा, एटा, मैनपुरी, महामायानगर और फर्रुखाबाद सहित आसपास के कई इलाकों में बारिश होने की उम्मीद जताई गई है।
कब आएगा यूपी में मानसून
मौसम विभाग के अपडेट के अनुसार यूपी में मानसून 18 से 20 मई के बीच दस्तक देगा। जानकारी के अनुसार, इस बार मानसून में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, इस बार सामान्य से अधिक बारिश होगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
संभल हिंसा में दो लोगों की मौत, उपद्रवियों ने घरों में भी की पत्थरबाजी, गाड़ियां भी फूंकी
आज का मौसम, 24 November 2024 IMD Winter Weather Forecast: पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाएं बढ़ाएंगी ठंड, आज इन राज्यों में कोहरे-बारिश का अलर्ट
ओडिशा के नुआपाड़ा में जुआ खेलते 80 लोग गिरफ्तार, 29 लाख कैश समेत अन्य सामान बरामद
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited