UP Weather Today: भीषण गर्मी और लू से मिलेगी राहत, यूपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

UP Weather Today: यूपी में भीषण गर्मी के बीच अब बारिश दस्तक देने को तैयार है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण यूपी के 30 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने रविवार को तेज हवाओं और बारिश की संभावना जताई है।

यूपी में मौसम का हाल

Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega UP Main: आग की भट्टी बने उत्तर प्रदेश में शनिवार को मौसम की चाल बदली नजर आई। शनिवार को चली तेज हवाओं के बाद प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई। तेज हवाओं और बूंदाबांदी के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। शनिवार को बदले मौसम के बाद मौसम विभाग ने रविवार को बारिश की संभावना जताई है। यूपी के कई हिस्सों में 45 डिग्री पहुंचा तापमान गिरकर 42 डिग्री तक आ गया है। जून की शुरुआत उत्तर प्रदेश में बारिश के साथ हुई है। आने वाले कुछ दिनों तक लोगों को गर्मी से राहत रहेगी। आज तेज हवाएं और बारिश के पूर्वानुमान के बीच कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल -

यूपी में बारिश

शनिवार को हुई बारिश के बाद मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में रविवार को भी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से यूपी के मौसम में बदलाव हो रहे हैं। विभाग ने रविवार के साथ आने वाले 2 से 3 दिनों तक बारिश की संभावना जताई है। तेज हवाओं के कारण आज यूपी में लू का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। लेकिन 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

End Of Feed