UP Weather Today: भीषण गर्मी में राहत की बौछार, नोएडा-गाजियाबाद सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम की चाल बदली हुई है। कहीं बारिश की अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं कई इलाकों में भीषण गर्मी का अलर्ट है। इस बीच मानसून कब आएगा, लोगों का बस एक ही सवाल है।
यूपी में मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम हर पल करवट बदल रहा है। यहां कहीं लू की स्थिति बनी हुई है, तो वहीं कुछ इलाके ऐसे हैं जहां बदरा छाए हुए हैं और बारिश की संभावना है। इन इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ बारिश की संभावना भी है। भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को अब गर्मी से परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कुछ ही दिनों में प्रदेश में मानसून जो दस्तक देने को तैयार है। बारिश के पूर्वानुमान के बीच आइए आपको बताएं कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल-
यूपी में बारिश की संभावना
नोएडा, गाजियाबाद, अयोध्या, बाराबंकी, बिजनौर, गोरखपुर, लखनऊ, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर और उसके आस-पास के इलाकों में आंधी और बारिश की संभावना है। इन इलाकों में 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कुल इलाकों में 6 जून को तो कई इलाकों में 6 और 7 जून को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।
यूपी के इन शहरों में भीषण गर्मी
यूपी के जहां कई इलाकों में बारिश की संभावना है, वहीं कई इलाके ऐसे भी हैं जहां भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, भदोही, इटावा, झांसी, मैनपुरी और कानपुर में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। यहां दिन के साथ राते भी गर्म हैं।
कब आएगा मानसून
मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में मानसून 20 जून तक पहुंचेगा। लेकिन मानसून की गति को देखते हुए उम्मीद है कि ये 20 से पहले प्रदेश में प्रवेश कर सकता है। मानसून की शुरुआत होते ही यूपी के लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
'पत्नी-रिश्तेदार करते थे शोषण', 24 पन्ने का सुसाइड नोट; बेंगलुरु के इंजीनियर ने बताया जीना दूभर कर दिया था
यूपी के फतेहपुर में नूरी मस्जिद पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात; PWD ने पहले ही दे दिया था नोटिस
सहारनपुर में विकास की नई उड़ान, रिंग रोड का होगा निर्माण; देवला से हरोड़ा तक बनेगा फोरलेन
राहुल गांधी ने संभल हिंसा पीड़ितों से की मुलाकात, न्याय दिलाने का किया वादा
रवि किशन के संग मजाकिया अंदाज में दिखे CM योगी, बोले- कभी अच्छा और पुण्य का काम किया करो
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited