UP Weather Today: भीषण गर्मी में राहत की बौछार, नोएडा-गाजियाबाद सहित इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम की चाल बदली हुई है। कहीं बारिश की अलर्ट जारी किया गया है तो वहीं कई इलाकों में भीषण गर्मी का अलर्ट है। इस बीच मानसून कब आएगा, लोगों का बस एक ही सवाल है।

यूपी में मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम हर पल करवट बदल रहा है। यहां कहीं लू की स्थिति बनी हुई है, तो वहीं कुछ इलाके ऐसे हैं जहां बदरा छाए हुए हैं और बारिश की संभावना है। इन इलाकों में लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ने के साथ बारिश की संभावना भी है। भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे लोगों को अब गर्मी से परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि कुछ ही दिनों में प्रदेश में मानसून जो दस्तक देने को तैयार है। बारिश के पूर्वानुमान के बीच आइए आपको बताएं कैसा रहेगा यूपी में मौसम का हाल-

यूपी में बारिश की संभावना

नोएडा, गाजियाबाद, अयोध्या, बाराबंकी, बिजनौर, गोरखपुर, लखनऊ, हापुड़, मेरठ, मुजफ्फरनगर और उसके आस-पास के इलाकों में आंधी और बारिश की संभावना है। इन इलाकों में 25 से 35 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार कुल इलाकों में 6 जून को तो कई इलाकों में 6 और 7 जून को हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है।

यूपी के इन शहरों में भीषण गर्मी

यूपी के जहां कई इलाकों में बारिश की संभावना है, वहीं कई इलाके ऐसे भी हैं जहां भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी, आगरा, अलीगढ़, आजमगढ़, भदोही, इटावा, झांसी, मैनपुरी और कानपुर में भीषण गर्मी का अलर्ट जारी किया है। यहां दिन के साथ राते भी गर्म हैं।

End Of Feed