Aaj Ka Mausam: झमाझम बारिश बिगाड़ेगी किसानों का गणित! आकाशीय बिजली-ओलावृष्टि का अलर्ट, यूपी में 4 दिन ऐसा रहेगा मौसम
Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega, UP 12-Apr-24: उत्तर प्रदेश में बादलों की मौजदगी के बीच बारिश ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान जताया है। आइये जानते हैं कहां सबसे ज्यादा प्रभाव रहेगा?
यूपी का मौसम
Highlight
- यूपी में बारिश और ओलावृष्टि का पूर्वानुमान
- पश्चिमी में विक्षोभ के सक्रिय होने से आकाशीय बिजली गिरने की आशंका
- 40-50 KM/ घंटे की रफ्तार से बहेंगी हवाएं
- बारिश-ओलावष्टि से रबी की फसल को भारी नुकसान
- बारिश से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की आएगी कमी
UP Aaj Ka Mausam : उत्तर प्रदेश में मौसम का रुख बदला-बदला नजर आ रहा है। बुधवार से कुछ जिलों में रुक-रुक कर हुई हल्की बारिश से मौसम नर्म है। उधर, मौसम विभाग ने आने वाले 2 से 3 दिन तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। 12 से लेकर 13 और 14 अप्रैल तक प्रदेश के कई जिलों में बारिश से मौसम तो सुहावना होने वाला है। लेकिन, इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ झलक रही हैं। पूरे साल की मेहनत पर अगर बारिश ने पानी फेर दिया तो अन्नदाता का आर्थिक रूप से गुणा गणित पूरी तरह बिगड़ जाएगा। चूंकि, इस दौरान रबी में गेहूं की फसल की कटाई-मड़ाई जारी है। अगर, ऐसे में बारिश और आंधी दस्तक देती है तो व्यापक तौर पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। हालांकि, बारिश होने से भीषण गर्मी से राहत जरूर मिलेगी। उधर, सीजनल बीमारियों में जुकाम, बुखार, जी मितलाना और उल्टी दस्त जैसी समस्या से हर परिवार परेशान है। अगर देखें तो सरकारी समेत प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की संख्या रोजाना इजाफा हो रहा है। ऐसे में डॉक्टरों ने सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
आगरा में तापमान ने तोड़ा रिकॉर्ड ( Agra Mein Aaj Ka Mausam)
मौसम विभाग ने 15 अप्रैल तक पश्चिमी यूपी से लेकर पूर्वी यूपी तक झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस बीच तेज हवाओं और आसमान में गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। इतना ही नहीं कई इलाकों में बारिश के ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली गिरने का भी अलर्ट घोषित है। बुधवार मध्य यूपी में कानपुर में धूल भरी आंधी गरज चमक के साथ करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। उधर, आगरा में भी पश्चिमी में विक्षोभ सक्रिय होने से 14 अप्रैल को आंधी के साथ ओले पड़ सकते हैं। ताजनगरी में 12 से 15 अप्रैल तक बादल छाए रहेंगे। गरज के साथ बौछार या बारिश हो सकती है। गुरुवार को दिनभर सूरज के तीखे तेवरों ने पसीना छुड़ाया। आगरा 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ प्रदेश में तीसरे स्थान पर रहा। अब पश्चिमी और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बारिश होने के आसार हैं। पूर्वी यूपी में बादल गरजने के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
मौसम वैज्ञानिकों ने अच्छी बारिश के दिए संकेत (IMD Prediction for Rain)
मौसम विभाग ने करीब 20 राज्यों में बारिश का अंदेशा जताया है। उधर, कानपुर स्थित चंद्रशेखर कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिकों ने भी अगले 2 दिन अच्छी बारिश होना का पूर्वानुमान जताया है। उधर, लखनऊ मौसम विज्ञान के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने 14 से 15 अप्रैल तक तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी होने की बात कही है। इस दौरान बादलों की आवाजाही से मौसम के तेवर नर्म रहेंगे। उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लगभग पूरे अप्रैल महीने बीच-बीच में बारिश देखने को मिल सकती है, जिससे ये महीना गर्मी से राहत भरा रह सकता है। आपको बता दें कि साल 2023 में मई के महीने तक रुक-रुक कर मौसम सक्रिय रहा था, जिससे गर्मी के शुरुआती महीने आराम से बीत गए थे।
50 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं
राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश के साथ ठंडी और तेज हवाओं से आम के पेड़ों में आई बौर को काफी नुकसान हुआ। उधर, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर और सहारनपुर मेरठ क्षेत्र में भी बारिश की दस्तक है। मौसम विभाग का कहना है कि 15 अप्रैल तक 30 से 40 तो कही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से तेज हवाएं बहेंगी।
यहां कल कैसा रहा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार यानी 11 अप्रैल को राजधानी लखनऊ में अधितकम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, कानपुर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, बाराबंकी, वाराणसी, बलिया, बहराइच और प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 20 से लेकर 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा और अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर, फतेहपुर, बांदा, सुलतानपुर, फैजाबाद, फुरसतगंज, गाजीपुर, फतेहगढ़, बस्ती, उरई, हमीरपुर और महोबा में अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 20 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।
वहीं, बरेली, मुरादाबाद,, मेरठ, शाहजहांपुर, अलीगढ़, बुलंदशहर और इटावा में अधिकतम तापमान 33 से 34 और न्यूनतम 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। साथ ही आजमगढ़, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, कन्नौज, सहारनपुर और हरदोई जिलों में अधिकतम 32 से 34 और न्यूनतम 15 से 20 डिग्री सेल्सियस तापमान बना रहा। वहीं, 16 और 17 अप्रैल को प्रदेश कई हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
आज का मौसम, 8 January 2025 IMD Winter Weather Forecast LIVE: भीषण ठंड और शीतलहर के बीच जल्द बारिश फिर देगी दस्तक, इन राज्यों में आज कोल्ड डे का अलर्ट
सूरजकुंड मेले में पार्किंग की समस्या का होगा समाधान, पर्यटकों के लिए बढ़ाई गई सुविधाएं
यमुना एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के कारण भीषण हादसा, हाथरस में आपस में भिड़े तीन केंटर, तीनों चालकों की मौत
Gujarat Accident: भरूच में दो ट्रकों से कार की टक्कर, तीन लोगों की मौके पर मौत, 4 घायल
Kerala: मंदिर में हाथी ने जमकर मचाया उत्पात, हमले में 17 लोग घायल; एक की हालत गंभीर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited