UP Weather Today : आंधी-तूफान ओलावृष्टि का अलर्ट! बारिश से गिरेगा पारा, 2 दिन यूपी समेत देश में ऐसा रहेगा मौसम
UP Weather Today, 19 April 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega : यूपी समेत कई राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कई हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। आइये जानते हैं कहां सबसे ज्यादा प्रभाव रहेगा?
यूपी का मौसम
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं और बादलों की आवाजाही से मौसम नर्म है। उधर, मौसम विभाग ने शुक्रवार को मिलाकर आने वाले 2 दिन तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कहा है कि 19 से लेकर 20 अप्रैल तक प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश मौसम सुहावना करने वाली है। वहीं, बिगड़ते मौसम की आहट से किसान खासा चिंतित हैं। क्योंकि मौजूदा समय में रबी में गेहूं की फसल की कटाई-मड़ाई का कार्य जारी है। यदि ऐसे में बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि दस्तक देती है तो अन्नदाताओं को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं, मौसम में परिवर्तन से अस्पतालों में जुकाम, बुखार, जी मितलाना और उल्टी दस्त जैसी समस्या से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। लिहाजा, डॉक्टरों ने सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी है।
ये भी पढ़ें - Delhi NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में आंधी-बारिश का अलर्ट, लुढ़केगा पारा गर्मी से मिलेगी राहत ; जानें कैसा रहेगा मौसम
3 से 5 डिग्री सेल्सियस गिरेगा तापमान
आईएमडी लखनऊ के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी से लेकर पूर्वी यूपी में शुक्रवार को तेज हवाओं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। इतना ही नहीं कहीं-कहीं बिजली कड़कने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। इस दौरान 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं भी बहेंगी, जिससे लोगों गर्मी से त्वरित राहत भी मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अप्रैल माह में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। इस दौरान कभी-कभार बादलों की आवाजाही से मौसम के तेवर नर्म रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लगभग पूरे अप्रैल महीने बीच-बीच में बारिश भी होती रहेगी, जिससे ये महीना गर्मी से राहत मिलती रहेगी।
देखें यूपी में मतदान का लाइव अपडेट-UP Lok Sabha Chunav 2024 Phase 1 Voting Live: यूपी की आठ लोकसभा सीटों पर कड़ा मुकाबला, 80 प्रत्याशियों के लिए वोटिंग शुरू
यहां बारिश का अलर्ट
इधर, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, एटा, बिजनौर, गाजियाबाद, मेरठ, ज्योतिबाफुले नगर, मुरादाबाद, फिरोजाबाद आगरा, मथुरा, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत और महामाया नगर में बारिश की आशंका जताई गई है।
कहां कितना तापमान
वहीं, राजधानी लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान में -0.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 37.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, हरदोई में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 23 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। उधर, कानपुर में 39.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहा। लखीमपुर खीरी में अधिकतम 37 न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के इर्द गिर्द मापा गया। वहीं, प्रदेश का वाराणसी 41.1 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म जिला रहा तो प्रयागराज दूसरा सबसे गर्म रहा। लेकिन, आज कई इलाकों में औसत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस भी रह सकता है। वहीं, शनिवार से गर्मी और परेशान करेगी।
मौसम विभाग का कहना है कि 20 अप्रैल के बाद लू की भी दस्तक होगी जो जुलाई महीने तक बनी रह सकती है। फिलहाल, 20 अप्रैल तक 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली सतही हवाओं के कारण मौसम का मिजाज थोड़ा नर्म रहेगा, जिससे गर्मी से राहत रहेगी।
इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका
वहीं, मौसम विभाग ने यूपी के अलावा कई अन्य राज्यों में तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश की आशंका व्यक्त की है। खासकर, पूर्वोत्तर के राज्यों में 19 से 22 अप्रैल तक भारी बारिश हो सकती है। वहीं, पूर्वी भारत में हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है। पिछले 30 घंटे की बात करें तो त्रिपुरा में भारी बारिश रिकॉर्ड की गई और महाराष्ट्र में आंधी-बारिश के साथ ओलावृष्टि देखी गई। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हीटवेव ने खूब परेशान किया।
हिमाचल में बर्फबारी
मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के कारण जम्मू कश्मीर और लद्दाख में 18 से 22 अप्रैल तक बारिश होने का अनुमान जताया है। हिमाचल और उत्तराखंड में भी बारिश का अलर्ट है। हिमाचल में बुधवार को भारी बारिश और बर्फबारी देखने को मिली थी। वहीं, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि के साथ बिजली कड़कने का अलर्ट है।
लू की चपेट में बिहार
उधर, यूपी सटे बिहार में पछुआ हवाओं का असर बना हुआ है, जिसके चलते मौसम पूरी तरह शुष्क है और लोग गर्मी से बेहाल हैं। राज्य के 14 शहरों में पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, शेखपुरा, नवादा, मुंगेर, खगड़िया, जमुई और बांका में लू का अलर्ट जारी किया गया है।साथ ही प्रदेश के 21 जिलों में हीट वेव का असर बना हुआ है। यहां भी शुक्रवार को 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं चलेंगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें
झारखंड में अपराधियों पर शिकंजा, हथियारों का जखीरा समेत नौ गिरफ्तार; कई राज्यों में मामले दर्ज
आज का मौसम, 5 January 2025 IMD Winter Weather Forecast: उत्तर भारत में भीषण ठंड-शीतलहर और कोहरे का कहर, इन राज्यों में आज बारिश भी ढाएगी सितम
हरियाणा के मिनी सचिवालय में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड मौजूद; बचाव कार्य जारी
हरियाणा में दुकानदार ने मांगे उधार के पैसे, शख्स ने लाठी-डंडों से पीटा; मौके पर मौत
Kal Ka Mausam, [06 January 2025]: Delhi NCR में बारिश का अलर्ट, बिहार में गिरेगा तापमान; जानें कल का मौसम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited