UP Weather Today : आंधी-तूफान ओलावृष्टि का अलर्ट! बारिश से गिरेगा पारा, 2 दिन यूपी समेत देश में ऐसा रहेगा मौसम

UP Weather Today, 19 April 2024, Aaj Aur Kal ka Mausam kaisa Rahega : यूपी समेत कई राज्यों में तेज आंधी के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा कई हिस्सों में बिजली कड़कने के साथ ओलावृष्टि की आशंका है। आइये जानते हैं कहां सबसे ज्यादा प्रभाव रहेगा?

यूपी का मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में तेज हवाओं और बादलों की आवाजाही से मौसम नर्म है। उधर, मौसम विभाग ने शुक्रवार को मिलाकर आने वाले 2 दिन तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है। कहा है कि 19 से लेकर 20 अप्रैल तक प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश मौसम सुहावना करने वाली है। वहीं, बिगड़ते मौसम की आहट से किसान खासा चिंतित हैं। क्योंकि मौजूदा समय में रबी में गेहूं की फसल की कटाई-मड़ाई का कार्य जारी है। यदि ऐसे में बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि दस्तक देती है तो अन्नदाताओं को बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है। वहीं, मौसम में परिवर्तन से अस्पतालों में जुकाम, बुखार, जी मितलाना और उल्टी दस्त जैसी समस्या से पीड़ित मरीज पहुंच रहे हैं। लिहाजा, डॉक्टरों ने सभी को एहतियात बरतने की सलाह दी है।

3 से 5 डिग्री सेल्सियस गिरेगा तापमान

आईएमडी लखनऊ के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पश्चिमी से लेकर पूर्वी यूपी में शुक्रवार को तेज हवाओं गरज चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। इतना ही नहीं कहीं-कहीं बिजली कड़कने के साथ ओलावृष्टि भी हो सकती है। इस दौरान 25 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे के हिसाब से हवाएं भी बहेंगी, जिससे लोगों गर्मी से त्वरित राहत भी मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि अप्रैल माह में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। इस दौरान कभी-कभार बादलों की आवाजाही से मौसम के तेवर नर्म रहेंगे। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से लगभग पूरे अप्रैल महीने बीच-बीच में बारिश भी होती रहेगी, जिससे ये महीना गर्मी से राहत मिलती रहेगी।

End Of Feed