UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में फेंगल तूफान के बढ़ा 4 डिग्री तापमान, जानें कब होगी कड़ाके की ठंड की शुरुआत

UP Weather Today: यूपी में सर्दियों ने दस्तक दे दी है। लेकिन कड़ाके की ठंड की अभी शुरुआत नहीं हुई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 3 से 4 दिनों में प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी।

यूपी में बदले मौसम के मिजाज

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में सर्दियों की शुरुआत हो गई है। लेकिन कड़ाके की ठंड अभी भी नदारद है। आमतौर पर दिसंबर की शुरुआत से ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत हो जाती थी, लेकिन इस बार सुबह-शाम की ठंड का दौर ही जारी है। दरअसल यूपी में फेंगल तूफान का असर देखा जा रहा है। तूफान के कारण सर्द हवाएं रूक गई हैं। इतना ही नहीं इससे तापमान में 4 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई है। 24-25 पहुंचा प्रदेश के कई जिलों का तापमान अब 29-30 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है। लेकिन इसके साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि जल्द ही यूपी में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होगी। आइए आपको बताएं कैसा रहेगा आज और आने वाले दिनों में मौसम का हाल -

कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में आज यानी 3 दिसंबर को मौसम साफ रहेगा। कहीं-कहीं हल्का कोहरा छाया रहेगा। लेकिन दिन चढ़ने के साथ कोहरा खत्म हो जाएगा। सुबह-शाम में हल्की ठिठुरन महसूस की जाएगी। दोपहर के समय तेज धूप खिली रहेगी। ग्रामीण इलाकों में शहरी इलाकों की तुलना में ठंड अधिक महसूस की जा रही है।

End Of Feed