UP Weather Today: यूपी में बदले मौसम के मिजाज, कड़ाके की ठंड की होगी शुरुआत; जानें कैसा रहेगा आज Mausam का हाल

UP Weather Today: यूपी में अभी गुलाबी ठंड का दौर जारी है। आने वाले दिनों में 2 से 3 डिग्री तापमान में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया की जल्द ही प्रदेश में रजाई-कंबल वाली कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

UP Weather Today.

यूपी में बदले मौसम के मिजाज

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम की अजब-गजब चाल देखने को मिल रही है। यहां सुबह-शाम मौसम ठंडा बना हुआ है और दिन के समय तेज धूप खिली हुई है। अभी तक यूपी में सर्दियों की सही से शुरुआत नहीं हुई है। प्रदेश के लोग बेसब्री के कड़ाके की ठंड का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग के पहले के अनुमान के अनुसार, दिवाली तक सर्दियों की शुरुआत हो जानी थी। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। हालांकि सुबह-शाम के तापमान में कुछ कमी जरूर आई है, लेकिन रजाई-कंबल वाली सर्दियों की शुरुआत अभी भी नहीं हो पाई है। इस बीच प्रदेश में धुंध की परत देखने को मिल रही है। कई स्थानों पर घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे विजिबिलिटी प्रभावित हो रही है और यातायात व्यवस्था पर असर पड़ने लगा है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -

यूपी में कैसा रहेगा आज मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज शहर का मौसम साफ बना रहेगा। सुबह के समय कहीं-कहीं धुंध की परत देखने को मिल सकती है। दिन चढ़ने के साथ तेज धूप खिली रहेगी। शाम होते-होते शहर के तापमान में कमी आएगी और मौसम सुहावना होने लगेगा। बता दें कि इस दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है।

आने वाले दिनों में मौसम का हाल

मौसम विभाग के अनुसार, 12 से 14 नवंबर तक प्रदेश का मौसम साफ बना रहेगा। 15 नवंबर को प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में धुंध और कोहरा देखने को मिल सकता है। आईएमडी के अनुसार, आने वाले दिनों में 2 से तीन डिग्री तापमान में कमी आ सकती है। तापमान में कमी आने से शहर में ठंड और बढ़ेगी। उम्मीद की जा रही है की 15 या 20 नवंबर के बाद से यूपी में जोरदार ठंड की शुरुआत होगी।

नोएडा से लखनऊ तक प्रदूषण ही प्रदूषण

एक तरफ लोग ठंड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के कई प्रमुख जिलों में प्रदूषण का स्तर है कि बढ़ता ही जा रहा है। वहीं कई जिलों की हवा संतोषजनक श्रेणी में बनी हुई है। प्रदूषित शहरों में नोएडा, गाजियाबाद, बागपत और लखनऊ शामिल हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, बागपत का एक्यूआई 274, गाजियाबाद का 232, ग्रेटर नोएडा 249, लखनऊ का 197 और नोएडा का 220 दर्ज किया गया है। वहीं कानपुर और आगरा समेत कई शहरों का एक्यूआई 100 से नीचे संतोषजनक श्रेणी में बना हुआ है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited