UP Weather Today: यूपी में फिर बरसेंगे मेघ, इन दिन बारिश देगी दस्तक; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने के बाद अब लोगों का उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल है। इस बीच प्रदेश में आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

यूपी में मौसम का हाल
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून की वापसी होने के बाद से लोगों का उमस भरी गर्मी से बुरा हाल हो गया है। मानसून के दौरान हुई बारिश से प्रदेश का मौसम ठंडा और सुहावना बना हुआ था। लेकिन अब बारिश के थमने के बाद प्रदेश के तापमान में वृद्धि होने लगी है। लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी और कुछ शहर का मौसम फिर सुहावना हो जाएगा। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल, किस दिन होगी बारिश-
ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली में बदली मौसम की चाल, इस दिन फिर बरसेंगे बदरा; जानें कैसा रहेगा आज मौसम का हाल
यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है तो वहीं यूपी के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस बीच प्रदेश के कई जिलों का तापमान 36 से 37 डिग्री के बीच रह सकता है। इसके अलावा बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण जिन स्थानों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी, वहां अब हालात सुधरने लगे हैं। जलस्तर धीरे-धीरे नीचे आ रहा है।
यूपी में तापमान
बारिश थमने के बाद प्रदेश का तापमान बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, आगरा में सबसे अधिक 37.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि प्रयागराज में 37.2 डिग्री तापमान रहा। वहीं हमीरपुर 36.6, मेरठ 36.5, फुरसतगंज 36.4, सुल्तानगंज 36, हरदोई में 36, गोरखपुर में 36, लखनऊ और कानपुर में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
ये भी पढ़ें - आज का मौसम, 04 October 2024 LIVE: बिहार में 14 लाख आबादी बाढ़ प्रभावित, इन राज्यों को मौसम ने कहा अलविदा
इन दिनों यूपी में बारिश की संभावना
बढ़ती गर्मी से राहत देने के लिए यूपी में एक बार फिर बारिश दस्तक देने वाला है। यूपी के कई हिस्सों में 6 अक्टूबर से 9 अक्टूबर तक हल्की बारिश होने की संभावना है। यहां गरज-चमक के साथ बिल्कुल हल्की ब बारिश होगी। इससे उमस से राहत मिलने की कुछ उम्मीद जताई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। लखनऊ (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

आज का मौसम 04 जुलाई 2025 : एसी-कूलर करेंगे आराम, आंधी के साथ बारिश होगी मूसलाधार; मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट

सिर्फ 50 मिनट में लखनऊ से कानपुर; दिल्ली-मेरठ RRTS की तरह कॉरिडोर बनाने की तैयारी

Sonipat Accident: ट्रक से टकराकर आग का गोला बनी गाड़ी, तीन दोस्तों की मौत, एक गंभीर

Delhi Encounter: नंदू गिरोह के दो बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, दीपक हत्याकांड में आया था नाम

Aaj ka Mausam 4 July 2025 LIVE: राजस्थान में बरसात का दौर बरकरार, गुजरात में मानसून का कहर, अधिकांश इलाकों में हुआ जलभराव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited