UP Weather Today: यूपी में फिर बरसेंगे मेघ, इन दिन बारिश देगी दस्तक; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का दौर थमने के बाद अब लोगों का उमस भरी गर्मी से हाल बेहाल है। इस बीच प्रदेश में आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना है।

यूपी में मौसम का हाल

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसून की वापसी होने के बाद से लोगों का उमस भरी गर्मी से बुरा हाल हो गया है। मानसून के दौरान हुई बारिश से प्रदेश का मौसम ठंडा और सुहावना बना हुआ था। लेकिन अब बारिश के थमने के बाद प्रदेश के तापमान में वृद्धि होने लगी है। लोग गर्मी से बेहाल हो रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आने वाले दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश से लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिलेगी और कुछ शहर का मौसम फिर सुहावना हो जाएगा। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल, किस दिन होगी बारिश-

यूपी में आज कैसा रहेगा मौसम का हाल

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज यूपी में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है तो वहीं यूपी के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा। रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर छिटपुट बारिश होने की संभावना जताई गई है। इस बीच प्रदेश के कई जिलों का तापमान 36 से 37 डिग्री के बीच रह सकता है। इसके अलावा बीते दिनों हुई भारी बारिश के कारण जिन स्थानों पर बाढ़ की स्थिति बनी हुई थी, वहां अब हालात सुधरने लगे हैं। जलस्तर धीरे-धीरे नीचे आ रहा है।

यूपी में तापमान

बारिश थमने के बाद प्रदेश का तापमान बढ़ने लगा है। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, आगरा में सबसे अधिक 37.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जबकि प्रयागराज में 37.2 डिग्री तापमान रहा। वहीं हमीरपुर 36.6, मेरठ 36.5, फुरसतगंज 36.4, सुल्तानगंज 36, हरदोई में 36, गोरखपुर में 36, लखनऊ और कानपुर में 35 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

End Of Feed