UP Weather Today: यूपी के 16 जिलों में बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

UP Weather Today: मौसम विभाग ने आज यूपी के 16 जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। इससे उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिल सकती है।

यूपी का मौसम

UP Weather Today: यूपी में मानसून कि विदाई हो गई है। उमस भरी गर्मी से प्रदेशवासियों का हाल बेहाल है। आमतौर पर नवरात्रि के दौरान हल्की ठंड की शुरुआत हो जाती है, लेकिन इस साल गर्मी का प्रकोप अभी भी कई स्थानों पर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है। यूपी में मौसम की अजब-गजब चाल देखने को मिल रही है। कहीं लोग उमस भरी गर्मी से परेशान नजर आ रहे हैं, तो वहीं कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज मौसम का हाल -

यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है। इन जिलों में सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, फतेहपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, हरदोई, सीतापुर, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बहराइच और लखीमपुर खीरी में हल्की बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में 40 से 60 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और बारिश होगी। कहीं हल्की बारिश तो कहीं बारिश की बौछार की संभावना जताई गई है। इससे इन जिलों का मौसम सुहावना हो जाएगा और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

आगामी दिनों में लखनऊ में बरसेंगे मेघ

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आगामी दिनों में राजधानी लखनऊ में बरसात की संभावना जताई जा रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, लखनऊ में रविवार और सोमवार को मौसम साफ बना रहेगा। उसके बाद छिटपुट बारिश होने की उम्मीद है। बारिश से लोगों को कुछ राहत मिलने के आसार हैं।

End Of Feed