UP Weather Today: यूपी में नहीं थमेगा बारिश का दौर, इन 46 जिलों में झूमकर बरसेंगे बदरा; IMD ने जारी किया Alert

UP Weather Today: मौसम विभाग ने यूपी में आज बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। प्रदेश के 2 जिलों में रेड अलर्ट, 20 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 53 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। यूपी में बारिश से लोगों को उमस से राहत मिलेगी और मौसम सुहावना बना रहेगा।

यूपी में भारी बारिश के आसार

मुख्य बातें
  • यूपी में बारिश का रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी
  • पूरे प्रदेश में झमाझम बरसेंगे मेघ
  • बारिश के बाद सुहावना होगा प्रदेश का मौसम
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला अभी भी जारी है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने इस बीच यूपी में बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में भी बारिश का दौर ऐसे ही जारी रहेगा। बता दें कि मानसून की शुरुआत से ही प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है, लेकिन फिर भी इस सीजन में समान्य से 14 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। उम्मीद की जा रही है कि आने वाले कुछ ही दिनों में इसकी भी भरपाई हो जाएगी। क्योंकि पूरे यूपी में बारिश का दौर चल रहा है। कहीं अति भारी बारिश का रेड अलर्ट, कहीं बहुत भारी बारिश का ऑरेंज तो वहीं अधिकतर जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज प्रदेश में मौसम का हाल-

यूपी में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। मौसम विभाग ने यूपी के दो जिलों में अति भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। लखनऊ मौसम विज्ञान की रिपोर्ट के अनुसार, मथुरा और आगरा में आज गरज-चमक के साथ अति भारी बारिश होगी। मौसम विभाग ने इस बीच लोगों को घर में सुरक्षित रहने और बहुत जरूरी होने पर ही बाहर निकले की सलाह दी है।

यूपी के इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने 20 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, आज खीरी, सीतापुर, हरदोई, अलीगढ़, कांशीराम नगर, एटा, महामाया नगर, फिरोजाबाद, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा, कानपुर, कानपुर देहात, हमीरपुर, जालौन, महोबा, ललितपुर, झांसी और औरैया में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यहां तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। बरसात से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
End Of Feed