UP Weather Today: यूपी में आज फिर बरसेंगे मेघ, चुभती गर्मी से मिलेगी राहत; जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

UP Weather Today: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में आज हल्की बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। बारिश से लोगों को उमस भरी गर्म से राहत मिलेगी और तापमान में भी कमी आएगी।

यूपी का मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम करवट ले रहा है। मानसून की वापसी के बाद प्रदेश में फिर उमस भरी गर्मी की शुरुआत हुई। गर्मी से यूपी के लोगों का हाल बेहाल हो गया है। तापमान भी तेजी के साथ बढ़ रहा है। आमतौर पर अक्टूबर महीने से मौसम में बदलाव होने लगते हैं। गुलाबी ठंड की शुरुआत होती है। सुबह शाम मौसम खुशनुमा बना रहता है। लेकिन ठंडक का एहसास तो दूर की बात यहां गर्मी बढ़ रही है। यूपी के अधिकतर हिस्सों में तेज धूप खिल रही है, लोग पसीने में तरबतर नजर आ रहे हैं। इस बीच मौसम विभाग ने कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की भी संभावना जताई है। इससे लोगों को कुछ राहत मिलने के आसार है।

यूपी में आज बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने यूपी के कई जिलों में आज हल्की बारिश की संभावना जताई है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवाएं भी चल सकती हैं। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, गोंडा, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़ और गाजियाबाद में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना है। इससे लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने बताया कि इस अवधि में पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश की हल्की बौछार हो सकती है। इस बीच ग्रेटर नोएडा में सुबह की शुरुआत आंधी-बारिश के साथ हुई, जिससे शहर का मौसम खुशनुमा हो गया।

End Of Feed