UP Weather Today: यूपी में नहीं थमेगा बरसात का दौर, 36 जिलों में बारिश के आसार; IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 36 जिलों में भारी से अति भारी बारिश के विभिन्न अलर्ट जारी किए हैं। आईएमडी ने बताया कि तेज हवाओं के साथ जिलों में बारिश होगी और आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है।

यूपी में भारी बारिश का अलर्ट

मुख्य बातें
  • यूपी में झमाझम बरसेंगे बदरा
  • 8 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
  • 20 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। बारिश से यहां का मौसम सुहावना बना हुआ है। भारी बारिश के चलते यूपी के कई हिस्सों में स्कूलों को बंद किया गया है। यूपी में कहीं लोगों को बारिश से राहत मिल रही है तो कहीं बारिश उनके लिए आफत बन रही है। कई क्षेत्र में जलभराव की स्थिति बनी हुई है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने 36 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 8 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि 20 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए अब आपको बताएं कैसा रहेगा आज प्रदेश में मौसम का हाल -

यूपी के इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आज यूपी के 8 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मथुरा, महामायानगर और फिरोजाबाद में गरज-चमक के साथ जोरदार बारिश होगी। इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।
End Of Feed