UP Weather Today: गोरखपुर-झांसी में बरसेंगे मेघ, 33 जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें कैसा रहेगा प्रदेश में मौसम का हाल

UP Weather Today: मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश में 7 जुलाई से 12 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस बीच मौसम विभाग ने यूपी के 33 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

UP Weather

यूपी में मौसम का हाल

मुख्य बातें
  • यूपी में 7 से 12 जुलाई भारी बारिश
  • 14 जिलों भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट
  • 19 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में बादल बरस रहे हैं। कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो रही है तो वहीं कुछ हिस्सों में मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग यूपी के मौसम को लेकर लगातार अपडेट जारी कर रहा है। यूपी की राजधानी लखनऊ सहित आस-पास के जिलों में शनिवार को शुरू हुई बारिश रुक-रुक कर रविवार सुबह तक होती रही। बारिश होने से इन शहरों का मौसम सुहावना और ठंडा बना हुआ है। यहां लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में 7 जुलाई से 12 जुलाई तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। इस दौरान प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने के आसार हैं। आइए मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान के बीच आपको बताएं कैसा रहेगा आज यूपी में मौसम का हाल, किन जिलों में होगी भारी बारिश, आईएमडी ने कहां-कहां जारी किया अलर्ट -

आज इन जिलों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग ने आज यूपी के कई जिलों में भारी बारिश और मध्यम स्तर की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र, लखनऊ की रिपोर्ट के अनुसार, यूपी के 33 जिलों में भारी बारिश और अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग द्वारा 14 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है वहीं अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें - Delhi-NCR Weather Today: दिल्ली-एनसीआर में बदले मौसम के मिजाज, क्या आज बारिश होगी? पूछे हर कोई एक ही सवाल; यहां पढ़ें वेदर अपडेट

यूपी के इन जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

कुशीनगर, गोरखपुर, संतकबीर नगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, बस्ती, बलरामपुर, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, खीरी, शाहजहांपुर और पीलीभीत में मौसम विभाग ने भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यूपी के इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने देवरिया, रामपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, कांशीराम नगर, एटा, महामाया नगर, फिरोजाबाद, मथुरा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, झांसी और ललितपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा प्रदेश के बाकी जिलों में हल्की बारिश या बारिश की बौछार पड़ने की संभावना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | लखनऊ (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited